लखनऊ। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ऑल इंडिया मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण किया। इस दौरान बीबीडी यूनिवर्सिटी की चांसलर अल्का दास समेत देशभर से तमाम जानेमाने पत्रकार मौजूद रहे।
यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में प्रतियोगिता के शुभारंभ पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि इतनी व्यस्तता के बीच ऐसे आयोजन करना और खेलना बड़ी बात है। यह लखनऊ के लिए गर्व कि बात है कि देशभर के खेल पत्रकार यहां खेलने के लिए जुटे हैं। उन्होंने खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी को हिंदी और शबी हुसैन को अंग्रेजी पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए डॉ. अखिलेश दास गुप्ता खेल सम्मान से नवाजा।
उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन, उत्तराखंड, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और मेजबान उत्तर प्रदेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल 21 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मौके पर खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह, प्रवीण गर्ग समेत अन्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता के पहले दिन दिल्ली खेल पत्रकार संघ का सामना यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन से होगा। दूसरे मुकाबले मेें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भिड़ंत उत्तराखंड प्रेस क्लब से होगी।