{"_id":"6945bbd565e29e69290fe1c1","slug":"jharkhand-beat-hyderabad-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1524584-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: झारखंड ने हैदराबाद को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: झारखंड ने हैदराबाद को हराया
विज्ञापन
मुकाबले में गेंदबाजी करती झारखंड की टीम की खिलाड़ी। -अमर उजाला
विज्ञापन
लखनऊ। कुमारी पलक (3 विकेट, नाबाद 28 रन) के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत झारखंड ने हैदराबाद को छह विकेट से पराजित किया। वीमेंस अंडर-19 क्रिकेट लीग में शुक्रवार को हुए अन्य मुकाबलों में चंडीगढ़ ने जम्मू कश्मीर को एक विकेट और मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड पर खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम 42.4 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई। 71 रन के योग पर टीम के आठ विकेट गिर गए। तीन बल्लेबाज जहां खाता नहीं खोल सके, वहीं दहाई के अंक तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों में कट्टा (13), वी प्रतीक्षा (32), के श्रीवल्ली (45) और जैजमिन गिल (11) शामिल रही। झारखंड की पलक ने तीन, नेहा और भूमि ने दो-दो विकेट चटकाये।
जवाब में झारखंड ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरुषि गोदियाल ने 47 रन बनाए। कुमारी पलक और प्राची प्रधान ने 28-28 रनों की पारी खेली। जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में जम्मू एंड कश्मीर ने 25 ओवर में सात विकेट खोकर 82 रन बनाए। अलीजा ने सबसे अधिक 20 रन बनाए। चंडीगढ़ की तरुनिका ने पांच ओवर में तीन मेडन, चार रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में चंडीगढ़ ने 17.1 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डी. सांदिल ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश ने 33 ओवर में आठ विकेट खोकर 122 रन बनाए। धन्य लक्ष्मी ने सबसे अधिक 32 रन बनाए। मुंबई की ओर से एस. कामथे ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में मुंबई ने 22.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज इरा जाधव ने तूफानी पारी खेली और नाबाद 79 रन बनाए।
Trending Videos
इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड पर खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम 42.4 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई। 71 रन के योग पर टीम के आठ विकेट गिर गए। तीन बल्लेबाज जहां खाता नहीं खोल सके, वहीं दहाई के अंक तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों में कट्टा (13), वी प्रतीक्षा (32), के श्रीवल्ली (45) और जैजमिन गिल (11) शामिल रही। झारखंड की पलक ने तीन, नेहा और भूमि ने दो-दो विकेट चटकाये।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में झारखंड ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरुषि गोदियाल ने 47 रन बनाए। कुमारी पलक और प्राची प्रधान ने 28-28 रनों की पारी खेली। जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में जम्मू एंड कश्मीर ने 25 ओवर में सात विकेट खोकर 82 रन बनाए। अलीजा ने सबसे अधिक 20 रन बनाए। चंडीगढ़ की तरुनिका ने पांच ओवर में तीन मेडन, चार रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में चंडीगढ़ ने 17.1 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डी. सांदिल ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश ने 33 ओवर में आठ विकेट खोकर 122 रन बनाए। धन्य लक्ष्मी ने सबसे अधिक 32 रन बनाए। मुंबई की ओर से एस. कामथे ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में मुंबई ने 22.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज इरा जाधव ने तूफानी पारी खेली और नाबाद 79 रन बनाए।

मुकाबले में गेंदबाजी करती झारखंड की टीम की खिलाड़ी। -अमर उजाला

मुकाबले में गेंदबाजी करती झारखंड की टीम की खिलाड़ी। -अमर उजाला

मुकाबले में गेंदबाजी करती झारखंड की टीम की खिलाड़ी। -अमर उजाला

मुकाबले में गेंदबाजी करती झारखंड की टीम की खिलाड़ी। -अमर उजाला

मुकाबले में गेंदबाजी करती झारखंड की टीम की खिलाड़ी। -अमर उजाला
