{"_id":"6945bcbcd8ae371c3401386f","slug":"when-i-had-to-give-an-officer-like-interview-for-a-job-worth-20000-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1524587-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: जब 20 हजार की नौकरी के लिए अफसरों जैसा साक्षात्कार देना पड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: जब 20 हजार की नौकरी के लिए अफसरों जैसा साक्षात्कार देना पड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:29 AM IST
विज्ञापन
रोजगार मेले में युवक का साक्षात्कार लेता पैनल। -संवाद
विज्ञापन
लखनऊ। कमरे में सन्नाटा था। सामने मेज के उस पार बैठे तीन लोग... एक महिला और दो पुरुष। कागजों पर नजर डालते हुए सवाल कर रहे थे। बाहर बैठे युवाओं की आंखों में उम्मीद और चेहरे पर हल्की घबराहट साफ दिख रही थी। यह कोई अफसरों की भर्ती नहीं थी, बल्कि शुक्रवार को अलीगंज राजकीय आईटीआई में आयोजित रोजगार मेला था, जहां तकनीकी पद पर करीब 20 हजार मासिक वेतन की नौकरी के लिए युवाओं को अधिकारी स्तर के साक्षात्कार से गुजरना पड़ा।
इस रोजगार मेले में शामिल युवाओं के लिए यह सिर्फ नौकरी का मौका नहीं, बल्कि खुद को साबित करने की चुनौती भी थी। केवल डिग्री या सर्टिफिकेट नहीं, बल्कि बोलने का तरीका, आत्मविश्वास, पहनावा और काम की समझ... हर पहलू को परखा जा रहा था।
तीन सवाल, तीन नजरें और एक सपना
लखनऊ की हेमको ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से हेल्पर, इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर जैसे पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। साक्षात्कार हॉल में तीन सदस्यीय पैनल के सामने युवा एक-एक कर पहुंचे। हर अभ्यर्थी को 5 से 10 मिनट मिले। इतने ही समय में उन्हें अपनी पढ़ाई, प्रशिक्षण और भविष्य के सपनों को शब्दों में पिरोना था।
- सीतापुर से आए उमेश कुमार के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया था। उन्होंने बताया, एक अधिकारी ने मेरी पढ़ाई के बारे में पूछा, दूसरे ने प्रशिक्षण और तीसरे ने काम की जानकारी ली। पहनावे और बोलने के तरीके पर भी ध्यान दिया गया। ऐसा लगा जैसे किसी सरकारी अफसर की भर्ती हो रही हो।
साक्षात्कार ने सिखाया... नौकरी कैसे मिलती है
उन्नाव के प्रवेश यादव जब ईवी वर्ल्ड कंपनी के प्रतिनिधि के सामने बैठे तो सवाल केवल तकनीकी जानकारी तक सीमित नहीं रहे। उनसे देश-दुनिया की घटनाओं और सामान्य ज्ञान पर भी बातचीत हुई। प्रवेश कहते हैं,
यह इंटरव्यू मेरे लिए सीखने वाला अनुभव रहा। समझ आया कि नौकरी के लिए जागरूक और आत्मविश्वासी होना कितना जरूरी है।
बीपीएल युवाओं के लिए उम्मीद की खिड़की इस रोजगार मेले में खास बात यह रही कि यह आयोजन प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश पर बीपीएल परिवारों के युवाओं के लिए किया गया था। प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खान के अनुसार कुल 10 कंपनियों ने भाग लिया और 327 छात्र-छात्राओं ने अपनी किस्मत आजमाई। साक्षात्कार के बाद 137 युवाओं को जॉब ऑफर मिले। किसी के लिए यह पहली नौकरी थी तो किसी के लिए परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाने का जरिया। खान के अनुसार, हमारा प्रयास था कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार का अवसर मिले। वहीं प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने चयनित युवाओं को मेहनत, अनुशासन और लगन से काम करने की सीख दी।
एक दिन, कई कहानियां
शाम ढलते-ढलते आईटीआई परिसर में अलग-अलग भावनाएं थीं। किसी के चेहरे पर मुस्कान तो कोई अगली तैयारी में जुटा लेकिन एक बात सभी में समान थी... यह अहसास कि आज की नौकरी सिर्फ योग्यता से नहीं, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास से भी मिलती है। अलीगंज आईटीआई का यह रोजगार मेला कई युवाओं के लिए सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि भविष्य की ओर खुलता एक दरवाजा बन गया।
Trending Videos
इस रोजगार मेले में शामिल युवाओं के लिए यह सिर्फ नौकरी का मौका नहीं, बल्कि खुद को साबित करने की चुनौती भी थी। केवल डिग्री या सर्टिफिकेट नहीं, बल्कि बोलने का तरीका, आत्मविश्वास, पहनावा और काम की समझ... हर पहलू को परखा जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन सवाल, तीन नजरें और एक सपना
लखनऊ की हेमको ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से हेल्पर, इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर जैसे पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। साक्षात्कार हॉल में तीन सदस्यीय पैनल के सामने युवा एक-एक कर पहुंचे। हर अभ्यर्थी को 5 से 10 मिनट मिले। इतने ही समय में उन्हें अपनी पढ़ाई, प्रशिक्षण और भविष्य के सपनों को शब्दों में पिरोना था।
- सीतापुर से आए उमेश कुमार के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया था। उन्होंने बताया, एक अधिकारी ने मेरी पढ़ाई के बारे में पूछा, दूसरे ने प्रशिक्षण और तीसरे ने काम की जानकारी ली। पहनावे और बोलने के तरीके पर भी ध्यान दिया गया। ऐसा लगा जैसे किसी सरकारी अफसर की भर्ती हो रही हो।
साक्षात्कार ने सिखाया... नौकरी कैसे मिलती है
उन्नाव के प्रवेश यादव जब ईवी वर्ल्ड कंपनी के प्रतिनिधि के सामने बैठे तो सवाल केवल तकनीकी जानकारी तक सीमित नहीं रहे। उनसे देश-दुनिया की घटनाओं और सामान्य ज्ञान पर भी बातचीत हुई। प्रवेश कहते हैं,
यह इंटरव्यू मेरे लिए सीखने वाला अनुभव रहा। समझ आया कि नौकरी के लिए जागरूक और आत्मविश्वासी होना कितना जरूरी है।
बीपीएल युवाओं के लिए उम्मीद की खिड़की इस रोजगार मेले में खास बात यह रही कि यह आयोजन प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश पर बीपीएल परिवारों के युवाओं के लिए किया गया था। प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खान के अनुसार कुल 10 कंपनियों ने भाग लिया और 327 छात्र-छात्राओं ने अपनी किस्मत आजमाई। साक्षात्कार के बाद 137 युवाओं को जॉब ऑफर मिले। किसी के लिए यह पहली नौकरी थी तो किसी के लिए परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाने का जरिया। खान के अनुसार, हमारा प्रयास था कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार का अवसर मिले। वहीं प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने चयनित युवाओं को मेहनत, अनुशासन और लगन से काम करने की सीख दी।
एक दिन, कई कहानियां
शाम ढलते-ढलते आईटीआई परिसर में अलग-अलग भावनाएं थीं। किसी के चेहरे पर मुस्कान तो कोई अगली तैयारी में जुटा लेकिन एक बात सभी में समान थी... यह अहसास कि आज की नौकरी सिर्फ योग्यता से नहीं, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास से भी मिलती है। अलीगंज आईटीआई का यह रोजगार मेला कई युवाओं के लिए सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि भविष्य की ओर खुलता एक दरवाजा बन गया।

रोजगार मेले में युवक का साक्षात्कार लेता पैनल। -संवाद

रोजगार मेले में युवक का साक्षात्कार लेता पैनल। -संवाद

रोजगार मेले में युवक का साक्षात्कार लेता पैनल। -संवाद

रोजगार मेले में युवक का साक्षात्कार लेता पैनल। -संवाद

रोजगार मेले में युवक का साक्षात्कार लेता पैनल। -संवाद
