{"_id":"695774d6a666df1882067907","slug":"amethi-three-trucks-collided-in-the-fog-three-injured-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेठी में भीषण हादसा: घने कोहरे के कारण भिड़े तीन ट्रक, दो की आमने-सामने टक्कर, तीसरा पीछे से टकराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमेठी में भीषण हादसा: घने कोहरे के कारण भिड़े तीन ट्रक, दो की आमने-सामने टक्कर, तीसरा पीछे से टकराया
अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:03 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में तीन ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। वहीं, कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।
दुर्घटनास्थल का एक दृश्य।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
अमेठी जिले में घने कोहरे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर असर डाला। मोहनगंज थाना क्षेत्र स्थित राजामऊ नहर पुल पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार तीन ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक खलासी समेत दो ट्रक चालक घायल हो गए।
Trending Videos
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सुबह के समय कोहरा काफी घना था। इसी दौरान दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर के तुरंत बाद पीछे से आ रहा तीसरा ट्रक भी संतुलन खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों ट्रकों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
घायलों में ट्रक के कंडक्टर राज (31) पुत्र महेश और चालक विकास (32) पुत्र रामलखन शामिल हैं, जो फतेहपुर जनपद के गोसड़ी गांव के निवासी बताए गए हैं। तीसरे घायल चालक भगवान जाट (28) पुत्र शिवराज जाट, निवासी अजमेर, राजस्थान हैं। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के बाद पुल मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस टीम दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाने और मार्ग बहाल करने में जुटी रही।
