{"_id":"6956e22359c7bec12d0b99f7","slug":"bus-carrying-passengers-of-cancelled-flight-met-with-an-accident-investigation-ordered-lucknow-news-c-13-1-vns1028-1541967-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: निरस्त विमान के यात्रियों की बस हुई हादसे का शिकार, जांच के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: निरस्त विमान के यात्रियों की बस हुई हादसे का शिकार, जांच के आदेश
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: लखनऊ ब्यूरो
Updated Fri, 02 Jan 2026 02:23 PM IST
विज्ञापन
सार
यात्रियों का आरोप है कि बसों के चालक नशे में धुत थे और तेज रफ्तार में बस दौड़ा रहे थे। 30 दिसंबर की सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
चेन्नई से वाराणसी जा रही इंडिगो की उड़ान खराब मौसम के चलते लखनऊ डायवर्ट कर दी गई थी। लखनऊ में इस उड़ान को निरस्त कर दिया गया। यात्रियों को दो बसों के जरिये वाराणसी रवाना किया गया। यात्रियों का आरोप है कि बसों के चालक नशे में धुत थे और तेज रफ्तार में बस दौड़ा रहे थे। 30 दिसंबर की सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई। यात्रियों की शिकायत पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया एक्स पर यात्री गौथम अशोक और किशोर पहानी ने मामले को उजागर करते हुए आपबीती साझा की है। यात्रियों के अनुसार 29 दिसंबर को चेन्नई से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान लखनऊ डायवर्ट करने के बाद निरस्त कर दी गई। एयरलाइन ने दो बसों के जरिये यात्रियों को वाराणसी भेजने का प्रबंध किया। आरोप है कि चालकों रात में तेज रफ्तार में बस चलाई। यात्री कोहरे को देखते हुए आराम से और सुरक्षित ढंग से चलने के लिए कहते रहे, लेकिन ड्राइवरों ने एक न सुनी। इंडिगो का कोई प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों के अनुसार एक बस 30 दिसंबर की सुबह पांच बजे हादसे का शिकार हो गई। कड़ाके की ठंड में यात्री घंटों सड़क पर खड़े रहे। बाद में सौ से ज्यादा यात्रियों को उनके लगेज के साथ दूसरी बस में ठूंस दिया गया, जिससे उनका सफर मुहाल हो गया। महिलाओं को हाईवे पर असुरक्षित स्थितियों का सामना करना पड़ा। आरोप है कि इंडिगो कस्टमर केयर को 30 से ज्यादा कॉल की गईं, लेकिन वहां से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। शिकायत को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। बृहस्पतिवार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
