सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Tit Bits: Employees upset with the head of the Ayurveda department are running for the chair

सुना है क्या: आयुर्वेद विभाग के मुखिया से परेशान कर्मचारी तो कुर्सी की दौड़ लगा रहे साहब, पढ़ें अंदर की बातें

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Fri, 02 Jan 2026 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार

यूपी के आयुर्वेद विभाग में बड़ी हलचल है। कर्मचारी बोल रहे हैं मुखिया जी जो करना हो कर दो पर धमकी मत दो। वहीं, पढ़ाई-लिखाई वाले विभाग में तो कर्मचारियों को ठंड में पसीना लाने वाला माहौल है। पढ़ें, विभागों के अंदर चल रही कानाफूसी: 

Tit Bits: Employees upset with the head of the Ayurveda department are running for the chair
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी अपने मुखिया से परेशान हैं और हाल ये है कि कह रहे हैं कि जो करना है कर दो पर धमकियां तो मत ही दो। वहीं, आयोग और निगमों में होने वाली नई नियुक्तियों को लेकर नेताजी दौड़ लगा रहे हैं। वहीं, पढ़ाई-लिखाई वाले विभाग में तो ठंड में पसीना लाने वाला माहौल हैं। पढ़ें अंदर की कानाफूसी: 

Trending Videos


आयुर्वेद विभाग में हलचल
आयुर्वेद विभाग में इन दिनों हलचल है। मुखिया के कार्य-व्यवहार ने कर्मचारियों को परेशान कर रखा है। यही वजह है कि कर्मचारी अभद्र व्यवहार ही नहीं मानसिक उत्पीड़न तक का आरोप लगा रहे हैं। वे बात-बात में मिल रही तबादले की धमकी से आजिज आ गए हैं। कर्मचारियों का दो टूक कहना है कि जो भी करना है कर दिया जाए, लेकिन धमकी न दी जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुर्सी की दौड़, साहब बेजोड़
जब से यह खबर फैली है कि नए साल में आयोग और निगमों के खाली पदों को भरा जाएगा, हाशिए पर पड़े दर्जन भर नेता माननीय बनने के ख्वाब में डूब गए हैं। सफेद कुर्ता पायजामा में कलफ चढ़वा कर परिक्रमा में जुट गए हैं। ऐसे ही दो नेताओं की जोड़ी तीन नौकरशाहों की चौखट नाप रही है। घर से लेकर गोमती नगर के पांच सितारा होटल में महफिलें सज रही हैं। सफलता कदम चूमेगी या नहीं, फिलहाल माल गलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

साहब ने दिया नववर्ष का तोहफा
पढ़ाई-लिखाई वाले विभाग में बड़े साहब की समीक्षा बैठकें मातहतों के लिए इस कड़कड़ाती ठंड में भी पसीना लाने वाली होती हैं। साहब ने साल के आखिरी दिन समीक्षा बैठक ली तो कई अधिकारियों ने सोचा कि पुराना साल तो खराब होगा ही इसकी धमक नए साल में भी दिखेगी। किंतु ऐन समय में वे बैठक में नहीं पहुंचे तो सभी ने कहा कि बड़े साहब ने नए साल का तोहफा दे दिया है। इसके बाद सभी ने पूरे जोश के साथ नए साल का जश्न मनाया।

आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी या समाचार हो तो 8859108085 पर व्हाट्सएप करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed