सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Assembly session: CM Yogi said - gave seven lakh jobs, created more than one and a half lakh teachers, broke

विधानसभा सत्र: योगी बोले- सात लाख नौकरियां दीं, बनाए डेढ़ लाख से ज्यादा शिक्षक, शिक्षामित्रों पर तोड़ी चुप्पी

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Tue, 17 Dec 2024 09:01 PM IST
सार

Yogi Government Budget: मंगलवार को सीएम योगी ने विपक्ष को बेरोजगारी के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा किया। अपनी सरकार का लेखा-जोखा देते हुए उन्होंने बताया कि बीते सात सालों में कितनी भर्तियां हुई हैं। 

विज्ञापन
Assembly session: CM Yogi said - gave seven lakh jobs, created more than one and a half lakh teachers, broke
सदन में सीएम योगी। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधानसभा में मंगलवार को बेरोजगारी का मुद्दा उठाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा । 2017 के बाद से अब तक हुई भर्तियों का लेखा-जोखा रखते हुए विपक्ष के आरोपों को खारिज ही नहीं किया, बल्कि सपा के शासनकाल में हुए भर्ती घोटालों का जिक्र कर उन्हें आइना भी दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा, पिछली सरकार की बदनीयती के कारण भतियां नहीं हो पा रही थीं, जबकि अब बिना किसी भेदभाव के पारदर्शी तरीके और निष्पक्षता के साथ भर्तियां हो रही हैं। आरक्षण के नियमों का भी पूरा पालन हो रहा है। सीएम ने कहा उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा जल्द ही शिक्षा से जुड़े सभी विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

Trending Videos


विधानसभा में नियम-56 के तहत सपा के मनोज कुमार पारस ने प्रदेश में बोरेजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में 4.50 लाख से अधिक पद खाली हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में 2019 के बाद से भर्ती नहीं हुई। पंकज पटेल ने कहा प्रदेश में 20 लाख से अधिक बीटीसी और 15 लाख बीएड प्रशिक्षित युवक नौकरी के लिए भटक रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में 78 हजार से अधिक पद खाली है। सपा की पूजा सरोज ने भी कहा कि बार-बार पेपर लीक होने से युवा निराश है। स्वास्थ्य विभाग में भारी संख्या में विभिन्न संवर्गो के पद खाली हैं। इस वजह से अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विपक्ष के इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाया गया यह मुद्दा महत्वपूर्ण व संवेदनशील है, लेकिन विपक्ष के आंकड़े वास्तविकता से परे है। उन्होंने विपक्ष से सदन की गरिमा का ध्यान रखते हुए सही तथ्य रखने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा शिक्षा से जुड़े बेसिक, माध्यमिक, उच्च, तकनीकी, व्यावसायिक, चिकित्सा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए नया उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग बनकर तैयार है और जल्द ही भर्ती शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अकेले शिक्षा विभाग में ही 1.60 लाख से अधिक भर्तियां की हैं। यह वही भर्तियां हैं, जो पिछली सरकार की बदनीयती के कारण नहीं भरी जा सकी थीं। 1.56 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती हुई है।

बेरोजगारी को बड़ी चुनौती बताते हुए सीएम ने कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में 56 से 60 फीसदी आबादी वर्किंग फोर्स युवा है। पिछले सत्र में हमारी सरकार ने पेपर लीक की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक परीक्षा व अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम -2024 को पारित किया। शिक्षकों की भर्ती न होने संबंधी विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए सीएम ने कहा कि हाल में ही 69000 शिक्षकों की और इससे पहले 68500 शिक्षकों की भर्ती हुई है।

योगी ने सपा को घेरते हुए कहा कि सरकारों ने शिक्षा की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया था । शिक्षामित्रों की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने उनकी सेवाओं को समाप्त करने का आदेश किया था, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें निश्चित मानदेय पर रखा है। 44,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग बोर्ड व उच्चतर शिक्षा चयन आयोग बोर्ड के द्वारा संपन्न की जा चुकी है।

फर्जी डिग्रीधारी को बनाया भर्ती आयोग का अध्यक्ष

भर्तियों पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि भजपा सरकार बनने के पहले यूपी लोकसेवा आयोग द्वारा एसडीएम के 86 पदों में से 56 पदों पर एक ही जाति के लोगों का चयन हुआ था। एक अयोग्य और फर्जी डिग्रीधारी व्यक्ति को आयोग का अध्यक्ष बनाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। जो व्यक्ति हाईस्कूल, इंटर, स्नातक थर्ड डिवीजन पास हो और उसकी पीएचडी की डिग्री भी फर्जी थी. फिर भी उसे उप्र लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया था।

19 से घटाकर 2.4 फीसदी किया बेरोजगारी दर

Assembly session: CM Yogi said - gave seven lakh jobs, created more than one and a half lakh teachers, broke
सदन में बोलते सीएम योगी - फोटो : DD UP

सीएम ने सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति की वजह से यूपी में 40 लाख करोड़ से अधिक निवेश आए। इसके जरिए 1.25 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरी देने की गारंटी है। बेहतर कानून-व्यवस्था और दंगा मुक्त प्रदेश बनने के कारण निवेश हुआ है। इसका ही परिमाम है कि 2012-17 के बीच जो बेरोजगारी दर 19 फीसदी थी वह आज 2.4 फीसदी तक आ गई है। उन्होंने कहा कि यूपी का बैंकों से लेनदेन सर्वाधिक है। 2017 तक सीडी रेशियो 44 के आसपास था और आज यह 60 फीसदी है। हमने इसे 75 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है।

फिलीस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं कांग्रेस नेता

Assembly session: CM Yogi said - gave seven lakh jobs, created more than one and a half lakh teachers, broke
सदन में सीएम योगी ने प्रिंयका गांधी पर साधा निशाना - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक

सदन में सीएम ने कई बार विपक्षी सदस्यों पर करारे कटाक्ष भी किए। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेता संसद में फिलीस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं और हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य यदि सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में समझकर काम करेंगे तो क्षेत्र के नौजवानों और उनका भला होगा, नहीं तो वही होगा जो कुंदरकी में हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed