सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Ayodhya: Entry of heavy vehicles banned in Ayodhya till November 26

Ayodhya: 26 नवंबर तक अयोध्या में भारी वाहनों का प्रवेश बंद, मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रूट से नहीं आ सकेंगे

अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या Published by: ishwar ashish Updated Sun, 23 Nov 2025 07:57 PM IST
सार

23 से 26 नवंबर तक अयोध्या में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। ट्रक, ट्रैक्टर, डीसीएम और अन्य मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रूट से नहीं आ सकेंगे।

विज्ञापन
Ayodhya: Entry of heavy vehicles banned in Ayodhya till November 26
प्रतीकात्मक तस्वीर। - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था के कुशल संचालन के लिए बड़े वाहनों ट्रक, ट्रैक्टर, डीसीएम और अन्य मालवाहक वाहन के लिए डायवर्जन व्यवस्था 23 नवंबर की अर्द्धरात्रि से शुरू हो जाएगी।

Trending Videos


यह डायवर्जन व्यवस्था 26 नवंबर की रात्रि 10 बजे तक लागू है। भीड़ अधिक होने पर यह व्यवस्था आगे भी बढ़ाया जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को ही आवागमन की अनुमति रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुल्तानपुर रूटः कूड़ेभार से आगे वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किया जाएगा। रायबरेली रूटः हलियापुर से वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा। आजमगढ़ से अंबेडकरनगर रूटः गोहन्ना मोड़ से दोस्तपुर होकर एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्जन।

बाराबंकी रूटः भिटरिया-रामसनेही घाट से हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से डायवर्ट। बस्ती रूटः लोलपुर से नवाबगंज-गोंडा की ओर और गोंडा रूट पर नवाबगंज से आने वाले वाहन लकड़मंडी से लोलपुर होते हुए बस्ती की ओर डायवर्ट
किया जाएगा। गोरखपुर रूटः वाहनों को लिंक एक्सप्रेस वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जाएगा। गोरखपुर-संतकबीरनगर बस्ती रूटः फुटहिया चौकी से कलवारी-टांडा-अकबरपुर-दोस्तपुर होकर डायवर्जन रहेगा। गोरखपुर की दूसरी दिशाः खलीलाबाद, मंझरिया तिराहा, कटका, धनघटा से बिल्हरघाट फ्लाईओवर होते हुए एक्सप्रेस-वे पर रूट बदला जाएगा।

बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती रूटः जरवल रोड तिराहा से वापस होकर टिकौरा मोड़-चहलरी घाट मार्ग से सीतापुर के रास्ते लखनऊ हाईवे पर डायवर्जन होगा। कानपुर रूटः कानपुर-उन्नाव-मोहनलालगंज गोसाईगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते गोरखपुर की ओर डायवर्ट

लखनऊ रूटः आगरा एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन मोहान-जुनाबगंज-मोहनलालगंज-गोसाईगंज होकर एक्सप्रेस-वे पर भेजे जाएंगे।

सीतापुर-शाहजहांपुर रूटः एलएलएम रोड दुबग्गा से आलमबाग शहीद पथ से अहीमामऊ के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रूट बदला जाएगा। 24 की शाम से शहर में वाहनों से आना-जाना बंद, आमंत्रित अतिथियों और पास धारकों को ही मिलेगी एंट्री शहर में पूर्ण प्रतिबंध वाले प्रमुख पॉइंट। नया सरयू पुल गोंडा छोर से अयोध्या की ओर प्रवेश पूर्ण प्रतिबंधित और अंबेडकरनगर रोड से आने वाले वाहन कूड़ाकेशवपुर से अचारी का सगरा से इटौरा होते हुए जलालपुर होकर जाएंगे।

महोबरा अंडरपास से चूड़ामणि चौराहा की ओर, बूथ नंबर चार से साधी तिराहा की ओर प्रवेश बंद, साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से हनुमानगुफा चौराहा, बालू घाट से रामघाट चौराहा दोनों मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।


हनुमानगुफा चौराहा से लता मंगेशकर चौक, लता मंगेशकर चौक से हनुमानगढ़ी दोनों ओर वाहनों का प्रवेश बंद, आशिफबाग चौराहा से चूड़ामणि चौराहा और विद्याकुंड की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।


बड़ी छावनी से रायगंज, मौनीबावा आश्रम-मरदहिया घाट से रामघाट की ओर जाने वाले दोनों मार्ग बंद और साथी तिराहा से रामघाट काशीराम कॉलोनी, रामघाट चौराहे से दीनबंधु-हनुमानगढ़ी, दीनबंधु अस्पताल बैरियर से छोटी छावनी की ओर सभी दिशाओं में प्रवेश बंद रहेगा।


चूड़ामणि चौराहा से टेढ़ी बाजार, विद्याकुंड तिराहा से लंगड़वीर चौराहा दोनों मार्ग बंद, रायगंज पुलिस चौकी, कनीगंज तिराहा से अयोध्या धाम जंक्शन की ओर प्रवेश प्रतिबंधित, साकेत्तपुरी कॉलोनी मोड़ से परिक्रमा मार्ग, रानोपाली रेलवे क्रॉसिंग से टेड़ी
बाजार-लंगड़वीर की ओर दोनों मार्ग बंद रहेगा।


टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल रामजन्मभूमि थाना, इकचाल अंसारी आवास मोड़ से रामपथ पर प्रवेश बंद, श्रीराम अस्पताल तिराहा से दंतधावन, दंतधावन कुंड से हनुमानगढ़ी, तुलसी स्मारक से हनुमानगढ़ी की ओर सभी मार्ग बंद रहेंगे। दोराही कुआं से टेढ़ी बाजार, गैस गोदाम तिराहा से राजघाट और गोलाघाट से लक्ष्मण किला से नयाघाट, जैन मंदिर तिराहा से दंतधावन से अयोध्या धाम की ओर दोनों दिशाओं में मार्ग बंद किया जाएगा।


सब्जीमंडी से पोस्ट ऑफिस, गहोई आश्रम से तुलसी उपवन, अशर्फी भवन चौराहा से पोस्ट ऑफिस की ओर सभी रास्तों पर प्रतिबंध, प्रमोदवन तिराहा से प्रमोदवन मोड़-रामपथ पर आवागमन रोक, सहादतगंज बूथ-01 से नवीन मंडी रामपथ, गद्दोपुर अंडरपास से आरटीओ दफ्तर की ओर प्रवेश बंद रहेगा।


नवीन मंडी सर्विस लेन से शांति चौक, मऊशिवाला तिराहा से नवीन मंडी की ओर दोनों दिशाओं में रोक, रायबरेली रोड से नवीन मंडी से शांति चौक, शांति चौक सर्विस लेन से एनएच-27 की और और अग्रसेन तिराहा, जनौरा अंडरपास, देवकाली सर्विस लेन, बेनीगंज तिराहा, उदया चौराहा से राम मंदिर की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed