Lucknow News: राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक फैनफेयर और बिगुल वादन से हुई। इसके बाद राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। फिर सेना, पीएसी, होमगार्ड और विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के बैंडों ने ताकत वतन की हम से है, सारे जहां से अच्छा और ऐ मेरे वतन के लोगों, संदेशे आते हैं जैसी देशभक्ति धुनों की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं।
समारोह में जाट रेजिमेंटल सेंटर, सिख लाइट रेजिमेंटल सेंटर, गोरखा राइफल्स, 32वीं व 35वीं पीएसी बटालियन, होमगार्ड मुख्यालय तथा राजभवन स्कूल के ब्रास और पाइप बैंडों ने सहभागिता की। संयुक्त मास बैंड की प्रस्तुति समारोह का मुख्य आकर्षण रही।
पारंपरिक रिट्रीट की धुन के साथ झंडे उतारने की सैन्य परंपरा का पालन किया गया। इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंडों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने संयुक्त रूप से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर, सीडीओ अजय जैन सहित पुलिस व प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी, जवान, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह का सफल संचालन मुख्य समन्वयक नायब सूबेदार प्रेम बहादुर गुरूंग के निर्देशन में संपन्न हुआ।
000
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इन टुकड़ियों, स्कूलों को मिला पुरस्कार
- बेस्ट मार्चिंग कंटीजेंट (मिलिट्री) श्रेणी में अव्वल रही 6/11 गोरखा राइफल्स, बेस्ट बैंड कंटीजेंट (मिलिट्री) में जाट/सिख लाइट इंफैंट्री, बेस्ट मार्चिंग कंटिजेंट पैरा मिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, एसएसबी में एटीएस कमांडो, बेस्ट बैंड कंटीजेंट मिलिट्री में /होमगार्ड/पीएसी) में पीएसी 35 (पाइप बैंड), स्कूल/एनसीसी/स्काउट-गाइड (बालक वर्ग) में स्काउट एंड गाइड (फ्लैग मार्च, मिश्रित), बालिका वर्ग में सीएमएस अलीगंज, बेस्ट ब्रास बैंड स्कूल/एनसीसी/स्काउट-गाइड में लखनऊ पब्लिक कॉलेज ए-ब्लॉक राजाजीपुरम, बेस्ट पाइप बैंड स्कूल वर्ग में सीएमएस गोमतीनगर अव्वल रहने पर सम्मानित किए गए।
इसके अलावा बेस्ट मार्च पास्ट राजकीय स्कूल श्रेणी में अटल आवासीय विद्यालय समिति, सिसोली कला (मोहनलालगंज) को, बेस्ट बैंड राजकीय स्कूल में प्रथम रहने वाले कै. मनोज कुमार पांडेय उपसैनिक स्कूल को सम्मानित किया गया।
000
सांस्कृतिक श्रेणी में इन्हें मिला सम्मान
सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रेणी में सिटी मांटेसरी स्कूल राजाजीपुरम को प्रथम, एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी को द्वितीय तथा बाल विद्या मंदिर चारबाग और सेंट जोसेफ कॉलेज राजाजीपुरम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट

राष्ट्रभक्ति के सुरों से सजा बीटिंग द रिट्रीट
