{"_id":"6822bf073c4a5a3277027d0a","slug":"beauty-of-uttar-pradesh-will-be-described-in-10-foreign-languages-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: 10 विदेशी भाषाओं में होगा यूपी की खूबसूरती का बखान, शॉर्ट फिल्मों से होगी पर्यटक सर्किट की ब्रांडिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: 10 विदेशी भाषाओं में होगा यूपी की खूबसूरती का बखान, शॉर्ट फिल्मों से होगी पर्यटक सर्किट की ब्रांडिंग
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 13 May 2025 09:09 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश की खूबसूरती का बखान 10 विदेशी भाषाओं में होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग शॉर्ट फिल्मों के जरिये पर्यटक सर्किट की ब्रांडिंग करेगा। आगे पढ़ें और जानें कौन-कौन से वो सर्किट हैं, जिनका उपयोग विभाग करेगा...?

पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग प्रदेश के पर्यटक आकर्षणों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए एनामॉर्फिक फिल्मों का निर्माण कराएगा। इस परियोजना में प्रदेश के 12 प्रमुख पर्यटक सर्किट को दो मिनट की शॉर्ट फिल्मों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। हर फिल्म में छह सर्किट को शामिल किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
इसमें सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक महत्व को रचनात्मक और दृश्य के माध्यम से उभारा जाएगा। इन फिल्मों को 10 विदेशी भाषाओं (फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, इतालवी, रूसी, पुर्तगाली, अरबी, थाई, जापानी और कोरियाई) में डब किया जाएगा। ताकि वैश्विक दर्शकों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित हो सके। फिल्में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार कराई जाएंगी। संबंधित एजेंसी को यह काम 120 दिनों में पूरा करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ेंः- UP News: उन्नाव में चार हजार करोड़ का निवेश करेगा यूएई का शाही परिवार, मछली पालन में यूपी बनेगा सबसे बड़ा गढ़
ये हैं प्रमुख सर्किट
प्रमुख सर्किटों की बात करें तो इसमें रामायण सर्किट, कृष्ण-ब्रज सर्किट, महाभारत सर्किट, बौद्ध सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, सूफी-कबीर सर्किट, जैन सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट, वन्यजीव और ईको-टूरिज्म सर्किट, क्राफ्ट सर्किट और स्वतंत्रता संग्राम सर्किट शामिल हैं।