{"_id":"692ba4aa926987b3bf0b745a","slug":"chief-electoral-officer-said-on-sir-if-there-votes-multiple-places-then-fill-form-at-current-address-only-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: SIR पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का निर्देश, बोले- कई जगह है वोट... तो करें ये काम; पढ़ें पूरी खबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: SIR पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का निर्देश, बोले- कई जगह है वोट... तो करें ये काम; पढ़ें पूरी खबर
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sun, 30 Nov 2025 07:28 AM IST
सार
SIR पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिसके वोट कई जगह हैं, ऐसे लोग मौजूदा पते पर ही फार्म भरें। बताया कि 61 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन हो गया है। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
विज्ञापन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर दर्ज है, वे मौजूदा पते पर ही गणना फॉर्म भरें। उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे फॉर्म भरकर और नवीनतम फोटो लगाकर जल्दी बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 9.41 करोड़ से अधिक (61%) गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक 5123 बूथों पर शत-प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। प्रगति के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि 4 दिसंबर तक वितरित गणना प्रपत्रों का संग्रह कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पात्र मतदाताओं को चिह्नित कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं
जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पात्र मतदाताओं को चिह्नित कर मतदाता सूची में उनका नाम अवश्य दर्ज कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि अब 5 दिन ही शेष हैं ऐसे में संग्रह और डिजिटाइजेशन के काम में और तेजी लाएं। कम प्रगति वाले बूथों पर अतिरिक्त कार्मिक लगाकर काम पूरा कराएं।