{"_id":"6145b12a429bb803a029356c","slug":"a-woman-murdered-in-ramkot-thana-kshetra-in-sitapur","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीतापुर: सब्जी काटने वाले चाकू से देवर ने भाभी का गला रेत कर मार डाला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सीतापुर: सब्जी काटने वाले चाकू से देवर ने भाभी का गला रेत कर मार डाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतापुर
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 18 Sep 2021 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार
सीतापुर के एक गांव में शराब पीकर आए देवर ने विवाद हो जाने पर भाभी की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
विस्तार
थाना रामकोट इलाके में शुक्रवार की देर रात किसी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद देवर ने भाभी की चाकू से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। रामकोट इलाके के गांव इंदरौली निवासी सुमन (40) के पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी। बताते हैं कि पति की मौत के बाद महिला अपने देवर शंकर के साथ रहने लगी थी। वह दो साल से देवर के साथ रह रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात महिला का देवर शंकर शराब के नशे में घर पहुंचा और किसी बात को लेकर उसका अपनी भाभी से विवाद हो गया। वाद विवाद बढ़ने पर आरोप है कि शंकर ने महिला को पहले धक्का दिया। इसके बाद सब्जी काटने वाले चाकू से महिला के का गला रेत दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना में घायल महिला को अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर सीओ सिटी पीयूष सिंह, एसओ रामकोट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी ने बताया कि देवर ने भाभी की गला रेत कर हत्या की है। आरोपी के खिलाफ मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। मृतका के बच्चों ने घटना की जानकारी दी है।
घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था। घटना की स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपी अभी कुछ दिन पूर्व चोरी के मामले जेल से छूटकर आया था।