सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   A woman murdered in Ramkot thana kshetra in Sitapur.

सीतापुर: सब्जी काटने वाले चाकू से देवर ने भाभी का गला रेत कर मार डाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतापुर Published by: ishwar ashish Updated Sat, 18 Sep 2021 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार

सीतापुर के एक गांव में शराब पीकर आए देवर ने विवाद हो जाने पर भाभी की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

A woman murdered in Ramkot thana kshetra in Sitapur.
प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार
Follow Us

थाना रामकोट इलाके में शुक्रवार की देर रात किसी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद देवर ने भाभी की चाकू से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। रामकोट इलाके के गांव इंदरौली निवासी सुमन (40) के पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी। बताते हैं कि पति की मौत के बाद महिला अपने देवर शंकर के साथ रहने लगी थी। वह दो साल से देवर के साथ रह रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात महिला का देवर शंकर शराब के नशे में घर पहुंचा और किसी बात को लेकर उसका अपनी भाभी से विवाद हो गया। वाद विवाद बढ़ने पर आरोप है कि शंकर ने महिला को पहले धक्का दिया। इसके बाद सब्जी काटने वाले चाकू से महिला के का गला रेत दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना में घायल महिला को अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर सीओ सिटी पीयूष सिंह, एसओ रामकोट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी ने बताया कि देवर ने भाभी की गला रेत कर हत्या की है। आरोपी के खिलाफ मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। मृतका के बच्चों ने घटना की जानकारी दी है।

घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था। घटना की स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपी अभी कुछ दिन पूर्व चोरी के मामले जेल से छूटकर आया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed