{"_id":"66e73b8146b97b9ae3002404","slug":"dead-body-of-old-man-found-in-pond-shravasti-news-c-104-1-srv1002-106756-2024-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: तालाब में मिला वृद्ध का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: तालाब में मिला वृद्ध का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 16 Sep 2024 01:24 AM IST
विज्ञापन

इकौना/कटरा (श्रावस्ती)। कटरा के कंजड़पुरवा कुसबंधियन डेरा निवासी वृद्ध का शव रविवार सुबह तालाब में मिला। कटरा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा गया है।
नवीन माडर्न थाना क्षेत्र करा के कंजड़ पुरवा कुसबंधियन डेरा निवासी हजारीलाल (58) शनिवार शाम घर से कटरा बाजार गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं आए। परिजनों ने खोजबीन की, पर पता नहीं चला। रविवार सुबह ग्रामीणों ने कटरा बाईपास पर गांव के निकट तालाब के पास साइकिल और चप्पल देखी तो परिजन और पुलिस को सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद ने ग्रामीणों की मदद से हजारी लाल के शव तालाब से बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलेगा। उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
नवीन माडर्न थाना क्षेत्र करा के कंजड़ पुरवा कुसबंधियन डेरा निवासी हजारीलाल (58) शनिवार शाम घर से कटरा बाजार गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं आए। परिजनों ने खोजबीन की, पर पता नहीं चला। रविवार सुबह ग्रामीणों ने कटरा बाईपास पर गांव के निकट तालाब के पास साइकिल और चप्पल देखी तो परिजन और पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद ने ग्रामीणों की मदद से हजारी लाल के शव तालाब से बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलेगा। उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।