{"_id":"697b51d6e491e1c5e5058b24","slug":"dense-fog-and-low-visibility-in-kathmandu-affected-flight-landings-two-flights-diverted-to-lucknow-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: काठमांडू में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण विमानों की लैंडिंग प्रभावित, दो उड़ानें लखनऊ डायवर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: काठमांडू में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण विमानों की लैंडिंग प्रभावित, दो उड़ानें लखनऊ डायवर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार
काठमांडू में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण विमानों की लैंडिंग प्रभावित हुई। इस कारण दो उड़ानों को लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
फ्लाइट (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
काठमांडू में खराब मौसम के चलते बृहस्पतिवार को सुबह दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार काठमांडू में घना कोहरा और कम विजिबिलिटी के कारण विमानों की लैंडिंग प्रभावित हुई। इससे एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमानों को उतरने की अनुमति नहीं दी।
Trending Videos
सूत्रों ने बताया कि कुवैत से काठमांडू जा रही जजीरा एयरलाइंस की उड़ान संख्या J9539 को सुबह 6:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। इस विमान में 169 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। मौसम अनुकूल होने के बाद विमान को काठमांडू के लिए रवाना किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में शारजाह से काठमांडू जा रही एयर अरेबिया की उड़ान संख्या G9536 को भी लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। यह विमान काठमांडू एयरपोर्ट के ऊपर कई चक्कर लगाने के बाद सुबह 7:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। इस उड़ान में 167 यात्री सवार थे। खराब मौसम का असर लगातार अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं पर देखा जा रहा है।
