{"_id":"68c639f4db3a1f99030c88db","slug":"divyangs-will-protest-for-their-demands-in-up-said-till-now-they-have-only-received-assurances-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: यूपी में दिव्यांग भी उतरेंगे सड़क पर... इन मांगों को लेकर आंदोलन का एलान; बोले- अब तक मिला सिर्फ आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: यूपी में दिव्यांग भी उतरेंगे सड़क पर... इन मांगों को लेकर आंदोलन का एलान; बोले- अब तक मिला सिर्फ आश्वासन
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 09:13 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में दिव्यांगजन भी सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का एलान किया है। कहा कि अब तक सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिला है।

प्रदर्शन करते दिव्यांग। (सांकेतिक)
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में दिव्यांग पेंशन पांच हजार रुपये करने, नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा कराने समेत कई मांगों के लिए दिव्यांग सोमवार से आंदोलन के पहले चरण का आगाज करेंगे। इसमें प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेंद्र कुमार ने आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के दिव्यांग संगठन लेखपाल, मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने, नौकरी रोजगार स्वास्थ शिक्षा सुरक्षा रोटी कपड़ा और मकान की सौ फीसदी गारंटी समेत 27 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहा है।

Trending Videos
दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेंद्र कुमार ने आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के दिव्यांग संगठन लेखपाल, मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने, नौकरी रोजगार स्वास्थ शिक्षा सुरक्षा रोटी कपड़ा और मकान की सौ फीसदी गारंटी समेत 27 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन