{"_id":"61a2769f2d303836a9423369","slug":"first-dose-received-from-11-02-crores-in-up","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिकॉर्ड: यूपी में 11.02 करोड़ को मिली पहली डोज, ग्रामीण इलाकों पर ध्यान देने से बढ़ी कोरोना टीकाकरण की गति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रिकॉर्ड: यूपी में 11.02 करोड़ को मिली पहली डोज, ग्रामीण इलाकों पर ध्यान देने से बढ़ी कोरोना टीकाकरण की गति
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 28 Nov 2021 12:15 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश में टीकाकरण को लेकर क्लस्टर अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को प्रदेश भर में 14 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ। ऐसे में पहली डोज लेने वालों की संख्या 11.02 करोड़ हो गई। वहीं दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 4.81 करोड़ हो गई है।

फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश में टीकाकरण को लेकर लगातार रिकॉर्ड बन रहा है। शनिवार को पहली डोज वालों की संख्या 11 करोड़ से अधिक हो गई है। इतनी बड़ी संख्या में टीकाकरण करने वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
प्रदेश में टीकाकरण को लेकर क्लस्टर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शहरी इलाके में जहां एक बूथ का संचालन सुबह से रात तक किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण इलाके में टीकाकरण की पहली डोज लेने वाले, दूसरी डोज लेने वाले और अभी तक टीका नहीं लेने वालों की सूची तैयार की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके आधार पर टीकाकरण की गति को बढ़ाया गया। शनिवार को प्रदेश भर में 14 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ। ऐसे में पहली डोज लेने वालों की संख्या 11.02 करोड़ हो गई। वहीं दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 4.81 करोड़ हो गई है। इस तरह कुल टीकाकरण 15 करोड़ 84 लाख 96 हजार से अधिक हो गई है।
कोरोना की तीसरी लहर की चर्चाओं के बीच ही प्रदेश सरकार ने महामारी से निपटने के लिए अपने अभियानों में तेजी दिखाई थी। प्रदेश के सीएम योगी लगातार कोरोना वैक्सीन अभियानों में तेजी लाने की बात कर रहे थे और उनकी सरकारी मशीनरी को हिदायत थी कि जल्द से जल्द अधिकाधिक आबादी को इसकी जद में लाना है। इसी के चलते सरकारी अभियानों में तेजी आई और साथ ही संक्रमण से खुद को बचाए रखने के लिए वैक्सीन के बारे में जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए गए। इसी का असर है कि टीकाकरण के रिकॉर्ड लगातार बन रहे हैं।
कोरोना के पांच नए मरीज मिले
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,39,930 कोविड सैंपल की जांच की गई। इनमें से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं नौ लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस तरह कोविड से अब तक 16,87,377 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के महज 86 एक्टिव मामले हैं।