UP: छत के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन, 11 हजार वोल्ट के करंट से झुलसी बच्ची; डॉक्टर बोले- काटने पड़ सकते हाथ-पैर
राजधानी में छत के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन के 11 हजार वोल्ट के करंट से बच्ची झुलस गई। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के दोनों पैर और एक हाथ काटने पड़ सकते हैं।

विस्तार
राजधानी लखनऊ में बीकेटी इलाके में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां साढ़ामऊ उपकेंद्र क्षेत्र में छत पर कपड़े उतार रही आठ साल की बच्ची 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तुरंत केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची के दोनों पैर और एक हाथ काटने पड़ सकते हैं। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हरदोई निवासी सृष्टि तिवारी पढ़ाई के लिए बीकेटी में अपने फूफा सुशील कुमार पांडेय के घर रह रही थी। शनिवार सुबह करीब 9:15 बजे वह छत पर गई, जहां छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया। परिजन पहले उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, फिर वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर, बिजली विभाग का कहना कि पुरानी हाईटेंशन लाइन के नीचे अतिक्रमण करके मानक के विपरीत ऊंचाई तक मकान का निर्माण कराया गया, जो हादसे का सबब बना।
छह महीने से कर रहे थे शिकायत
सुशील कुमार पांडेय की बेटी रंजना ने बीकेटी थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने कहा है कि पिछले छह महीने से बिजली विभाग को हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए पत्र लिखे जा रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुरानी लाइन के नीचे बनाया गया था मकान
बीकेटी जानकीपुरम जोन के एक्सईएन पंकज गुप्ता ने बताया कि पुरानी हाईटेंशन लाइन के नीचे मानक के विपरीत मकान का निर्माण कराया गया था। लाइन हटाने का प्रार्थना पत्र तो दिया गया, लेकिन शिफ्टिंग की लागत जमा करने को परिजन तैयार नहीं थे। प्लॉटिंग करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।