सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   girl got burnt due to 11 thousand volt current in Lucknow Doctor said  hands and legs may have to be amputated

UP: छत के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन, 11 हजार वोल्ट के करंट से झुलसी बच्ची; डॉक्टर बोले- काटने पड़ सकते हाथ-पैर

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sun, 14 Sep 2025 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार

राजधानी में छत के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन के 11 हजार वोल्ट के करंट से बच्ची झुलस गई। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के दोनों पैर और एक हाथ काटने पड़ सकते हैं।

girl got burnt due to 11 thousand volt current in Lucknow Doctor said  hands and legs may have to be amputated
छत के ऊपर से निकली एचटी लाइन, घटना के बाद एकत्र लोग। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ में बीकेटी इलाके में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां साढ़ामऊ उपकेंद्र क्षेत्र में छत पर कपड़े उतार रही आठ साल की बच्ची 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तुरंत केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची के दोनों पैर और एक हाथ काटने पड़ सकते हैं। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

loader
Trending Videos


हरदोई निवासी सृष्टि तिवारी पढ़ाई के लिए बीकेटी में अपने फूफा सुशील कुमार पांडेय के घर रह रही थी। शनिवार सुबह करीब 9:15 बजे वह छत पर गई, जहां छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया। परिजन पहले उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, फिर वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर, बिजली विभाग का कहना कि पुरानी हाईटेंशन लाइन के नीचे अतिक्रमण करके मानक के विपरीत ऊंचाई तक मकान का निर्माण कराया गया, जो हादसे का सबब बना।

विज्ञापन
विज्ञापन

छह महीने से कर रहे थे शिकायत

सुशील कुमार पांडेय की बेटी रंजना ने बीकेटी थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने कहा है कि पिछले छह महीने से बिजली विभाग को हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए पत्र लिखे जा रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुरानी लाइन के नीचे बनाया गया था मकान

बीकेटी जानकीपुरम जोन के एक्सईएन पंकज गुप्ता ने बताया कि पुरानी हाईटेंशन लाइन के नीचे मानक के विपरीत मकान का निर्माण कराया गया था। लाइन हटाने का प्रार्थना पत्र तो दिया गया, लेकिन शिफ्टिंग की लागत जमा करने को परिजन तैयार नहीं थे। प्लॉटिंग करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed