Gold-Silver Price: सोने-चांदी के भाव में हर दिन उतार-चढ़ाव जारी, पसोपेश में ग्राहक... कारोबारी परेशान
Gold-Silver Price: सोने-चांदी के भाव में हर दिन उतार-चढ़ाव जारी है। इसको देखते हुए खरीदारी के लिए ग्राहक पसोपेश में हैं। ग्राहकों के इस तरह के व्यवहार से कारोबारी परेशान हैं। व्यवसाय में इसका असर साफ दिख रहा है।
विस्तार
सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव से ग्राहक पसोपेश में हैं। एक हफ्ते में 8200 रुपये तक दाम घटने के बाद शनिवार को फिर सोने की कीमत एक हजार रुपये बढ़ गई। उधर, चांदी की 3600 रुपये महंगी हो गई। इसे देखते हुए ग्राहक फिलहाल खरीदारी करने से बच रहे हैं। उन्हें सोने के दाम और घटने की उम्मीद है। ग्राहकों के इस रुख ने कारोबारियों को थोड़ा परेशानी में डाल दिया है।
लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्रनाथ रस्तोगी बताते हैं कि दिवाली के बाद शुक्रवार को बाजार खुला तो ग्राहकों की आवाजाही अच्छी रही। उन्होंने बताया कि लोग भारी डिजाइनों में कम वजनी गहनों की मांग करते हैं। इस बीच सोने के भाव में उतार-चढ़ाव चल रहा है। इस कारण ग्राहकों को डिजाइन पसंद कराने में भी मुश्किल हो रही है।
वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि ग्राहकों को लग रहा है कि सोने के भाव अभी और कम होंगे। इस कारण खरीदारी कम हो रही है।
एक हफ्ते में सोने-चांदी की चाल
17 अक्तूबर को 10 ग्राम सोने का भाव 1,37,000 रुपये था, जो शनिवार को 1,27,800 रुपये आ गया। हालांकि, देर शाम सोने की कीमत 1000 रुपये तो चांदी की 3600 रुपये बढ़ गई। इस हिसाब से धनतेरस के मुकाबले एक हफ्ते में सोने की कीमत में 8200 रुपये की गिरावट आई है।
17 अक्तूबर को एक किलो चांदी 1,92,000 रुपये थी, जिसकी कीमत शनिवार देर शाम 1,59,600 रुपये रह गई। शनिवार को बढ़त के बावजूद एक हफ्ते में चांदी के भाव में 32,400 रुपये की गिरावट हुई।
तारीख- सोना (24 कैरेट) - चांदी
- 17 अक्तूबर- 1,37,000- 1,92,500
- 18 अक्तूबर- 1,33,000- 1,73,000
- 24 अक्तूबर- 1,28,000- 1,56,000
- 25- अक्तूबर- 1,27,800- 1,56,000
- 26 अक्तूबर- 1,28,800- 1,59,600
(सोने की कीमत10 ग्राम व चांदी की एक किलो में)