{"_id":"694a004c1fe69e34af0b5543","slug":"investigation-uncovering-layers-of-fraud-in-crop-insurance-more-than-one-lakh-insurance-policies-cancelled-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अफसरों पर गाज गिरना तय: जांच में खुलती जा रहीं बेइमानी की परतें, फसल बीमा की एक लाख से अधिक पॉलिसी रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अफसरों पर गाज गिरना तय: जांच में खुलती जा रहीं बेइमानी की परतें, फसल बीमा की एक लाख से अधिक पॉलिसी रद्द
चंद्रभान यादव, अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 23 Dec 2025 08:07 AM IST
विज्ञापन
सार
फसल बीमा में बेइमानी की परतें जांच में खुलती जा रही हैं। फसल बीमा की एक लाख से अधिक पॉलिसी रद्द कर दी गई हैं। हमीरपुर और ललितपुर में भी जांच शुरू हो गई है। भारत सरकार के पोर्टल में संशोधन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अफसरों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
बीमा में बेइमानी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में फसल बीमा में बेइमानी की परतें खुलने लगी हैं। महोबा व झांसी के बाद ललितपुर और हमीरपुर में भी जांच शुरू हो गई है। खरीफ 2025 में हुई बीमा पॉलिसी में अब तक 105361 पालिसी रद्द कर दी गई हैं। साथ ही भारत सरकार से पोर्टल में आवश्यक संशोधन कराने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
Trending Videos
बुंदेलखंड समेत अन्य जिलों में खरीफ-2024, रबी 2024 और खरीफ 2025 में फसल बीमा में घपले सामने आए हैं। नदी, बंजर, रेलवे, सरकारी और सांसद की जमीन पर दूसरे लोगों ने बीमा कराकर करोड़ों रुपये डकार लिए। अकेले महोबा में करीब 40 करोड़ क्लेम लिया गया। इस मामले में अलग- अलग थाने में 59 और झांसी में 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
