Lockdown in UP: मेरठ के सभी पेट्रोल पंप बंद, सड़कों पर सन्नाटा, पुलिस की सख्ती जारी
{"_id":"5f096fe564265209f1498734","slug":"lockdown-in-uttar-pradesh-live-update-news-in-hindi-strictness-of-up-police","type":"live","status":"publish","title_hn":"Lockdown in UP: मेरठ के सभी पेट्रोल पंप बंद, सड़कों पर सन्नाटा, पुलिस की सख्ती जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 11 Jul 2020 06:22 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में दो दिन के लिए एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया गया है। शुक्रवार की रात 10 बजे से लागू हुई पाबंदियां सोमवार सुबह पांच बजे तक रहेंगी। दो दिन के लॉकडाउन में पुलिस को सख्ती से नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार की सुबह से इसका असर दिखाई दे रहा है। बाजारों में सन्नाटा पसरा है। सड़कें सूनसान है। पुलिस बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ चेकिंग चलाकर कार्रवाई कर रही है।
दिखा बंद का असर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
06:21 PM, 11-Jul-2020
यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 1403 नए मामले मिले
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शनिवार को मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1403 नए संक्रमित सामने आए।
वहीं अब तक कुल 22,689 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 913 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल 11,490 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जिनका अगल-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं अब तक कुल 22,689 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 913 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल 11,490 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जिनका अगल-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
05:08 PM, 11-Jul-2020
लॉकडाउन में एंबुलेंस सेवा भी हुई प्रभावित
प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान एम्बुलेंस सेवाएं भी ठप ही रहीं। जिस कारण झलकारी बाई अस्पताल से छुट्टी के बाद बहुत देर तक एम्बुलेंस नहीं मिलने पर महिला, नवजात शिशु और परिजनों को अस्पाताल से पैदल ही जाना पड़ा।03:14 PM, 11-Jul-2020
मेरठ में देहात का हाल
सरधना में शनिवार को सड़कें सुनी नजर आईं। वहीं जानी क्षेत्र में भी बंद का पूरा असर दिखाई दिया। बहसूमा कस्बे में सुबह से ही बंद का पालन किया गया। हस्तिनापुर में बंद होने के कारण बाजार पूरी तरह बंद हैं। खरखौदा कस्बे में भी बंद का पूरा असर दिखा। सुबह से ही सभी बाजार बंद रहे।03:09 PM, 11-Jul-2020
बिजनौर में बंद का असर
बिजनौर में बंद के बावजूद शनिवार की सुबह रोजाना की तरह रही। आवाजाही पर कोई असर नहीं दिखाई दिया। दूध लेने वाले और घूमने वाले पहले की तरह ही सड़कों पर नजर आए। शहर में नौ बजे के बाद असर दिखाई दिया। बाजार नहीं खुले और सड़कें सुनी रहीं। चौराहों पर नियम तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं बसें न चलने से रोडवेज बस स्टैंड सूने नजर आए।03:03 PM, 11-Jul-2020
शामली में दिखा बंद का असर
शामली में बंद का असर साफ नजर आया। सुबह सात बजे से नौ बजे तक दूध की दुकानें खुलीं। फल सब्जी की दुकानें दोपहर 12 बजे से खुलीं, लेकिन उन पर ग्राहकों का टोटा है। बाजार में ग्राहक नहीं है। रोडवेज ने भी अपनी बसें नहीं चलाई हैं। सभी बसें रोडवेज स्टैंड पर खड़ी हैं। कलेक्ट्रेट में वकीलों के चैंबर बंद हैं। महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश है।02:58 PM, 11-Jul-2020
वाराणसी में पुलिस बल तैनात
वाराणसी में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी भीड़भाड़ वाली जगहों पर निरीक्षण कर रहे हैं। हॉटस्पॉट इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही बिना काम के बाहर घूमने वालों को पुलिस वापस घर भेज रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
02:54 PM, 11-Jul-2020
बागपत में बंद का असर
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शहर के बाजार बंद किए गए हैं। बागपत में शनिवार सुबह से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा है। वहीं करीब दस बजे बारिश थमी तो सड़कों पर कुछ आवाजाही दिखी, लेकिन इसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। बड़ौत में औद्योगिक पुलिस चौकी, नगर में राष्ट्रवंदना चौक और खेकड़ा में डंडाहेड़ा चेकपोस्ट पर बैरियर लगाए गए हैं।02:50 PM, 11-Jul-2020
बेवजह घरों से निकलने वालों पर पुलिस की सख्ती
झासी में एक बार फिर पुलिस ने अपनी सख्ती बढ़ा दी है। सुबह से सड़कों पर उतरे अधिकारियों ने जगह-जगह चेकिंग की और बेबजह निकलने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस बार-बार घरों में भी रहने की बात कह रही है उसके बाद भी लोग नहीं सुधर रहे है। एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि बेवजह लोग सड़कों पर घूम रहे है। जिन पर कार्रवाई हुई साथ ही बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों पर भी कार्रवाई हुई है। पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया है।02:42 PM, 11-Jul-2020
मुजफ्फरनगर में असर
उधर, मुजफ्फरनगर में बंद का पूरा असर दिखाई दिया। वहीं बंद के चलते मीरापुर में सभी बाजार बंद रहे। इसके अलावा सभी चौराहों पर पुलिस मुस्तैद नजर आई।02:41 PM, 11-Jul-2020