सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lok Sabha Elections 2019 fourth phase voting for 13 seats in Uttar Pradesh.

यूपी की 13 सीटों पर 57.58 फीसदी मतदान, शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में रहा ज्यादा उत्साह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Mon, 29 Apr 2019 08:30 PM IST
विज्ञापन
Lok Sabha Elections 2019 fourth phase voting for 13 seats in Uttar Pradesh.
मतदान के बाद उत्साहित मतदाता। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 संसदीय सीटों पर सोमवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हो गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सांसद साक्षी महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल समेत कुल 152 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।

Trending Videos


2014 के मुकाबले इस बार इन 13 सीटों पर थोड़ा कम मतदान हुआ। चौथे चरण के चुनाव में इन 13 सीटों पर 57.58 फीसदी वोट पड़े जबकि 2014 में इन 13 सीटों पर 58.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। उधर निघासन विधानसभा सीट के उपचुनाव में 62 फीसदी मतदान हुआ है। निघासन में भी 2014 के लोकसभा व 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


मतदान के आंकड़ों के अंतिम मिलान के बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी या कमी भी हो सकती है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान का दावा करते हुए मतदान के दौरान गड़बड़ी के आरोपों व शिकायतों को खारिज किया है।

चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी व हमीरपुर संसदीय सीटों के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गए। खीरी व झांसी में सर्वाधिक 63 प्रतिशत वोट पड़े जबकि सबसे कम 50.87 प्रतिशत वोट शाहजहांपुर में डाले गए। चुनाव आयोग के मुताबिक इन संसदीय क्षेत्रों में औसतन 57.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में वोटरों में ज्यादा उत्साह

Lok Sabha Elections 2019 fourth phase voting for 13 seats in Uttar Pradesh.
हरदोई में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइन। - फोटो : amar ujala

सोमवार को सुबह के वक्त तो मतदान केंद्रों पर खासी गहमागहमी रही लेकिन दोपहर में गर्मी की वजह से मतदान थीमा रहा। शाम को फिर थोड़ी तेजी दिखाई दी। शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में वोटरों में ज्यादा उत्साह दिखाई दिया। प्रमुख दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में वोट डलवाने की होड़ लगी रही।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि चौथे चरण में मतदान शुरू होने के बाद 152 ईवीएम व 855 वीवीपैट खराब होने की शिकायतें मिलीं जिन्हें बदलकर मतदान कराया गया। मॉक पोल के दौरान 178 ईवीएम व 350 वीवीपैट बदली गई।

देखें- कहां, कितने प्रतिशत हुआ मतदान

Lok Sabha Elections 2019 fourth phase voting for 13 seats in Uttar Pradesh.
हरदोई में मतदान के लिए ट्राईसाइकिल से पहुंची वृद्घा शांति। - फोटो : amar ujala
सीट--2019--2014    
शाजहांपुर--50.87  प्रतिशत--57.03 प्रतिशत
खीरी--63.00 प्रतिशत--64.24 प्रतिशत
हरदोई--57.49 प्रतिशत--56.72 प्रतिशत
मिश्रिख--56.20 प्रतिशत--57.87 प्रतिशत
उन्नाव --59.33 प्रतिशत--55.47 प्रतिशत

फर्रूखाबाद--59.37 प्रतिशत--60.30 प्रतिशत
इटावा--56.46 प्रतिशत--55.03 प्रतिशत
कन्नौज--59.48 प्रतिशत--61.68 प्रतिशत
कानपुर--51.09 प्रतिशत--51.83    प्रतिशत
अकबरपुर--55.80 प्रतिशत--54.90 प्रतिशत

जालौन--56.58 प्रतिशत--58.83 प्रतिशत
झांसी--63.00 प्रतिशत--68.30 प्रतिशत
हमीपुर--60.91 प्रतिशत--56.30 प्रतिशत
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed