{"_id":"6969f4f94b34cbcc0002c54d","slug":"lucknow-a-depressed-jeweler-hanged-himself-in-the-courtyard-of-his-house-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: डिप्रेशन के शिकार सराफ ने घर के आंगन में लगाया फंदा, लगातार सोना-चांदी के भाव बढ़ने से थे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: डिप्रेशन के शिकार सराफ ने घर के आंगन में लगाया फंदा, लगातार सोना-चांदी के भाव बढ़ने से थे परेशान
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार
लगातार सोना और चांदी के भाव बढ़ने से परेशान एक सराफ ने लखनऊ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है।
सराफ मनोज अग्रवाल।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ के सआदतगंज में डिप्रेशन के शिकार सराफ ने बृहस्पतिवार रात घर के आंगन में फंदा लग लिया। घरवालों के मुताबिक सराफ लगातार सोने और चांदी के भाव बढ़ने से परेशान थे।
Trending Videos
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक सआदतगंज के चौपटिया में सराफ मनोज अग्रवाल रहते थे । उनकी चौक स्थित सराफ मार्केट में आभूषण की दुकान थी।
ये भी पढ़ें - शीतकालीन अवकाश के बाद खुले स्कूल, कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच विद्यालय पहुंचे बच्चे
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - प्रख्यात समालोचक वीरेंद्र यादव का हृदय गति रुकने से निधन, ‘1857’ के विमर्श पर लेखन के लिए विशेष रूप से रहे चर्चित
घरवालों ने पूछताछ में बताया कि बाजार में सोने और चांदी के भाव बढ़ रहे थे। इस कारण मनोज को व्यापार में काफी समस्या हो रही थी। वह काफी परेशान रहने लगे थे। डिप्रेशन के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर का कहना है की घरवालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
