{"_id":"696a1313dc5e139413049817","slug":"up-gautam-budh-nagar-district-excise-officer-suspended-following-complaints-of-over-rating-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित, ओवर रेटिंग की शिकायतों पर हुई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित, ओवर रेटिंग की शिकायतों पर हुई कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 16 Jan 2026 03:59 PM IST
विज्ञापन
सार
गौतमबुद्धनगर में तैनात जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी सरकार ने शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग के मामलों को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है। प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर जनपद गौतमबुद्धनगर में तैनात जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश जारी किए गए हैं।
Trending Videos
इस संबंध में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार में आमजन के हितों से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। शराब बिक्री में अनियमितता, ओवररेटिंग या भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी शिकायतों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि प्रदेश में पारदर्शी और अनुशासित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - डिप्रेशन के शिकार सराफ ने घर के आंगन में लगाया फंदा, लगातार सोना-चांदी के भाव बढ़ने से थे परेशान
ये भी पढ़ें - मतदाता सूची में वोटरों का पता गलत होना सामान्य बात... आयोग ने दिए सुधार के निर्देश, सपा ने उठाए थे सवाल
गौतमबुद्धनगर में शराब की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूले जाने की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को देखते हुए तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार राकेश कुमार सिंह द्वारा विस्तृत जांच एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दिनांक 23 दिसंबर 2024 को 9 दुकानों तथा 20 जनवरी 2025 को 16 दुकानों पर ओवररेटिंग की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट में प्रशासनिक स्तर पर गंभीर लापरवाही पाए जाने के बाद आबकारी मंत्री ने त्वरित निर्णय लेते हुए यह कार्रवाई की।
