{"_id":"696a1de6ecf8bfe9b40dab1a","slug":"married-woman-strangled-to-death-who-had-come-to-her-parents-home-in-gonda-police-searching-for-accused-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"विवाहिता की हत्या: 'शादी के बाद भी वो साथ रहने का बनाता था दबाव, बेटी को मार डाला...' बोलते हुए फफक पड़ी मां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विवाहिता की हत्या: 'शादी के बाद भी वो साथ रहने का बनाता था दबाव, बेटी को मार डाला...' बोलते हुए फफक पड़ी मां
अमर उजाला नेटवर्क, गोंडा
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 16 Jan 2026 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार
गोंडा में गला घोंटकर विवाहिता की हत्या कर दी गई। मां ने कहा कि पड़ोसी गांव का युवक बेटी की शादी के बाद भी साथ रहने का दबाव बनाता था। उसी ने मेरी बेटी को मार डाला। बोलते-बोलते वह फफक पड़ीं। आगे पढ़ें पूरी खबर...
बिलखते परिजन, पूजा कश्यप की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के गोंडा में मायके आई विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश शुक्रवार की सुबह गन्ने के खेत में पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पड़ोसी गांव निवासी युवक पर हत्या करने का आरोप है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Trending Videos
घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के रामापुर टपरा की है। मूल रूप से मनकापुर थाना क्षेत्र के कुंजलपुर गांव निवासी पूजा कश्यप (21) बुधवार को अपने मायके मैनपुर डंड़वा गांव आई थी। बृहस्पतिवार को वह गांव में किसी से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन, फिर वापस नहीं लौटी। देर रात तक तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। इस पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार सुबह पूजा का शव घर से करीब 500 मीटर दूर रामापुर टपरा गांव निवासी चंद्रप्रताप सिंह के गन्ने के खेत में पड़ा मिला। गले पर गहरे निशान थे। हाथों की चूड़ियां टूटी हुई थीं। पुलिस के अनुसार गला घोंटकर हत्या का मामला है। मृतका की मां ने रामापुर निवासी राजकुमार पर हत्या का आरोप लगाया है।
आरोप है कि राजकुमार, पूजा से बातचीत करता था। शादी के बाद भी उस पर साथ रहने का दबाव बना रहा था। एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि आरोपी राजकुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
