{"_id":"696a0bd82c321a603f06af64","slug":"video-gada-ma-aasha-oura-narasaga-karamaya-ka-bca-takarava-mahal-asapatal-ma-aasha-bhao-ka-paravasha-para-raka-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"गोंडा में आशा और नर्सिंग कर्मियों के बीच टकराव, महिला अस्पताल में आशा बहुओं के प्रवेश पर रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोंडा में आशा और नर्सिंग कर्मियों के बीच टकराव, महिला अस्पताल में आशा बहुओं के प्रवेश पर रोक
यूपी के गोंडा में जिला महिला अस्पताल परिसर शुक्रवार को आशा बहुओं और नर्सिंग कर्मियों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद देखते ही देखते उग्र हो गया। तकरार इतनी बढ़ी कि नर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया। इससे करीब चार घंटे तक अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं।
सुबह करीब 9 बजे नर्सिंग कर्मियों ने कामकाज ठप कर दिया। इसके चलते ओपीडी, एडमिशन काउंटर और पर्चा काउंटर बंद हो गए। इलाज के लिए आई गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं के परिजन और अन्य मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
नर्सिंग कर्मियों का आरोप था कि बिना किसी वैध कारण के आशा बहुएं अस्पताल परिसर में प्रवेश कर रही हैं। आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रही हैं। वहीं, आशा बहुओं का एक गुट अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा करता रहा। इससे तनाव और बढ़ गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएस डॉ. देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने का प्रयास किया। उन्होंने नर्सिंग कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए अस्पताल परिसर में आशा बहुओं के अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही हंगामा करने वाली आशा बहुओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एनएचएम के डीपीएम अमर नाथ और डीसीपीएम डॉ आरपी सिंह को तत्काल अस्पताल बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ कुछ दिन पहले का एक मामला है। इसमें एक आशा बहू ने स्टाफ नर्स पर पैसे लेने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसी वीडियो को लेकर नर्सिंग स्टाफ में नाराजगी थी। वे आशा बहुओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे थे।
करीब दोपहर 1 बजे अधिकारियों के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद नर्सिंग कर्मियों ने कार्य बहिष्कार समाप्त किया, तब जाकर स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो सकीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।