सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: A girl playing on a rooftop was shot in the head, prompting the UP police to be alerted; they are che

लखनऊ: छत पर खेल रही बच्ची के सिर पर लगी गोली, अलर्ट पर आई यूपी पुलिस; घरों के साथ धर्मशालाओं की जांच

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sat, 20 Dec 2025 06:59 PM IST
सार

Bullet fired in Lucknow: लखनऊ में छत पर खेल रही बच्ची के सिर पर गोली लगने वाला मामला बड़ा होता जा रहा है। इस मामले में अब यूपी पुलिस सक्रिय हो गई। 

विज्ञापन
Lucknow: A girl playing on a rooftop was shot in the head, prompting the UP police to be alerted; they are che
गोली लगने से घायल हुई बच्ची। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गाजीपुर के बस्तौली गांव में 16 दिसंबर को बच्ची को गोली लगने के मामले में पुलिस की दो टीमें शनिवार को आसपास के दस घरों और एक धर्मशाला में पहुंची। लोगों से पूछताछ भी की, मगर पुलिस को अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। बस्तौली गांव निवासी टेलर रमेश की तीन वर्षीय बेटी लक्ष्मी के सिर में संदिग्ध हालात में गोली लग गई थी। गोली टिन शेड को भेदते हुए लगी थी। निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने मामूली चोट समझकर टांके लगा दिए था। हालत बिगड़ने पर घरवालों ने बच्ची को लोहिया अस्पताल में दिखाया था। यहां गोली लगने की बात पता चली थी। ट्राॅमा सेंटर में डॉक्टरों ने बच्ची के सिर से गोली निकाल ली थी। फिलहाल लक्ष्मी आईसीयू में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमों ने दो घरों के लोगों के लाइसेंसी हथियारों की जांच की है। उनसे लाइसेंस भी मांगा गया है। जबकि, पुलिस की तीसरी टीम ने अभी तक करीब घर व आसपास लगे करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी हे। मगर, फायरिंग करने वाले का कोई सुराग नहीं लग सका है।

Trending Videos

 

घटना के दिन धर्मशाला में था आयोजन

Lucknow: A girl playing on a rooftop was shot in the head, prompting the UP police to be alerted; they are che
मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने बताया कि घटना के दिन बच्ची के पड़ोस में रहने वाले लोगों के घरों में कोई आयोजन नहीं हुआ था। सिर्फ एक धर्मशाला में छोटे बच्चों का कार्यक्रम था, जो दोपहर एक बजे खत्म हो गया था। जबकि घटना चार बजे की है।

राइफल से नहीं की गई फायरिंग
इंस्पेक्टर के मुताबिक बच्ची के सिर से जो गोली मिली है वह पिस्टल, रिवॉल्वर या तमंचे की है। राइफल से फायरिंग नहीं की गई है। क्योंकि उसकी बुलेट नुकीली होती है। फिलहाल गोली फोरेंसिक साइंस लैब भेजी गई है। रिपोर्ट आने पर यह स्पष्ट हो सकेगा कि फायरिंग किस असलहे से की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये हुआ था मामला 

Lucknow: A girl playing on a rooftop was shot in the head, prompting the UP police to be alerted; they are che
मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

यूपी की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर के बस्तौली गांव में मंगलवार को मकान की छत पर खेल रही तीन वर्षीय लक्ष्मी के सिर में गोली लग गई। गनीमत रही कि गोली टिनशेड को भेदते हुए आई थी। इसलिए उसकी जान बच गई। पिता की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज की है।

एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह ने बताया कि बस्तौली गांव निवासी रमेश दुकान चलाते हैं। रमेश के अनुसार, मंगलवार शाम करीब चार बजे बेटी लक्ष्मी मकान की छत पर टिनशेड से बने कमरे में भाई सौभाग्य (8) और हिमांश (7) के साथ खेल रही थी। तभी एक जोरदार आवाज सुनाई पड़ी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed