सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Keshav and Akhilesh clash over cough syrup, Deputy CM says SP cannot survive without mafia

यूपी: कफ सिरप पर आमने-सामने आए केशव- अखिलेश, डिप्टी सीएम बोले- बिना माफिया के नहीं रह सकती सपा

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sat, 20 Dec 2025 08:36 PM IST
सार

cough syrup controversy: कफ सिरप का मामला अब राजनीतिक होता जा रहा है। अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा कि सपा बिना माफिया के नहीं रह सकती। 

विज्ञापन
UP: Keshav and Akhilesh clash over cough syrup, Deputy CM says SP cannot survive without mafia
केशव प्रसाद मौर्य व अखिलेश यादव - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 जानलेवा कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि माफिया और समाजवादी पार्टी एक-दूसरे के बिना रह ही नहीं सकते। उन्होंने कहा कि कोडीन सिरप मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कठोर सजा दी जाएगी। पुलिस और ईडी मामले की जांच कर रही हैं और अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को अखिलेश यादव एंड कंपनी नहीं बचा पाएगी।

Trending Videos


केशव मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा सुप्रीमो चोरी और सीनाजोरी की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अपराध समाज के साथ द्रोह है और सिरप के नाम पर जहर पिलाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एक-एक दोषी को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसआईआर के मुद्दे पर भी डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि बिहार में हार के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा फॉर्म-6 को लेकर बूथ स्तर पर मेहनत कर रही है, जबकि सपा के पास कार्यकर्ता नहीं, बल्कि गुंडे और माफिया हैं।

आरक्षण के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। तय मानकों के अनुसार ओबीसी, एससी, एसटी और सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण मिलेगा। लेखपाल भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुधार का अनुरोध किया है।

एसआईआर को लेकर अखिलेश को घेरा

एसआईआर के मुद्दे पर अखिलेश पर प्रहार करते हुए केशव ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने सोचा था कि बिहार में उनके रिश्तेदार तेजस्वी जीतकर सीएम बेनेंगे तो उनका भी नंबर लग जाएगा। लेकिन बिहार हारने से उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है। उन्होंने कहा कि एसआईआई को लेकर अखिलेश के पुराने ट्वीट देखें तो पाएंगे कि वह हर दिन किसी न किसी नए शब्द का प्रयोग करते हैं। मौर्य ने कहा कि फॉर्म-6 को लेकर भाजपा बूथ पर मेहनत कर रही है और सपा के पास कार्यकर्ता नहीं हैं, इनके पास तो गुंडे, माफिया और अपराधी हैं। इनकी यही दशा होगी।

आरक्षण के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं
उप मुख्यमंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा। ओबीसी, एससी, एसटी और सामान्य वर्ग के गरीबों को तय मानक के मुताबिक आरक्षण दिया जाएगा। लेखपालों की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा, इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर गलतियां सुधारने का अनुरोध किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed