{"_id":"6946d9f3951237c9e10abcaa","slug":"up-opportunity-to-become-sub-inspector-accountant-and-clerk-in-police-new-proposal-to-be-made-in-accountant-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: पुलिस में उपनिरीक्षक, लेखा और लिपिक बनने का मौका, लेखपात भर्ती परीक्षा में बनेगा नया प्रस्ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: पुलिस में उपनिरीक्षक, लेखा और लिपिक बनने का मौका, लेखपात भर्ती परीक्षा में बनेगा नया प्रस्ताव
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:46 PM IST
सार
Government Jobs in UP: यूपी में सरकारी नौकरी करने का मौका एक बार फिर से आया है। पुलिस के साथ लेखपाल बनने के इच्छुक युवा इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
विज्ञापन
यूपी में सरकारी नौकरी के मौके।
- फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) के 537 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसकी विज्ञप्ति उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर शनिवार को जारी कर दी गई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी को बोर्ड में वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली में पंजीकरण करना अनिवार्य है।
लेखपाल भर्ती में आरक्षण को लेकर संशोधित प्रस्ताव देगा राजस्व परिषद
राजस्व लेखपाल के 7994 पदों की भर्ती में पिछड़ा वर्ग का कोटा कम होने को लेकर उठे विवाद के बाद राजस्व परिषद ने उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र भेजा है। परिषद ने आयोग को एक सप्ताह के भीतर संशोधित प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी है।
आयुक्त एवं सचिव कंचन वर्मा की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि राजस्व लेखपाल पद का संवर्ग मंडल स्तरीय है और इस पद के नियुक्ति प्राधिकारी उप जिलाधिकारी होते हैं। मंडलायुक्तों द्वारा जिलों से प्राप्त लेखपाल पदों पर श्रेणीवार कार्यरत एवं रिक्त कार्मिकों के विवरण के आधार पर लंबवत और क्षैतिज आरक्षण सहित रिक्तियों की गणना कर परिषद को प्रस्ताव भेजा गया था। इसी आधार पर परिषद ने आयोग को भर्ती प्रस्ताव उपलब्ध कराया।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि उप्र लेखपाल सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2022 से पहले भर्ती प्रक्रिया जिलास्तर पर होती थी। परिषद को जिलास्तर पर श्रेणीवार कार्यरत और रिक्त पदों की गणना से संबंधित कुछ नई जानकारियां प्राप्त हुई हैं। इसके चलते आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में श्रेणीवार रिक्तियों में संशोधन की संभावना है। इसी कारण भर्ती प्रस्ताव में पदों की संशोधित जानकारी एक सप्ताह के भीतर आयोग को भेजी जाएगी, ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।
Trending Videos
लेखपाल भर्ती में आरक्षण को लेकर संशोधित प्रस्ताव देगा राजस्व परिषद
राजस्व लेखपाल के 7994 पदों की भर्ती में पिछड़ा वर्ग का कोटा कम होने को लेकर उठे विवाद के बाद राजस्व परिषद ने उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र भेजा है। परिषद ने आयोग को एक सप्ताह के भीतर संशोधित प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुक्त एवं सचिव कंचन वर्मा की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि राजस्व लेखपाल पद का संवर्ग मंडल स्तरीय है और इस पद के नियुक्ति प्राधिकारी उप जिलाधिकारी होते हैं। मंडलायुक्तों द्वारा जिलों से प्राप्त लेखपाल पदों पर श्रेणीवार कार्यरत एवं रिक्त कार्मिकों के विवरण के आधार पर लंबवत और क्षैतिज आरक्षण सहित रिक्तियों की गणना कर परिषद को प्रस्ताव भेजा गया था। इसी आधार पर परिषद ने आयोग को भर्ती प्रस्ताव उपलब्ध कराया।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि उप्र लेखपाल सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2022 से पहले भर्ती प्रक्रिया जिलास्तर पर होती थी। परिषद को जिलास्तर पर श्रेणीवार कार्यरत और रिक्त पदों की गणना से संबंधित कुछ नई जानकारियां प्राप्त हुई हैं। इसके चलते आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में श्रेणीवार रिक्तियों में संशोधन की संभावना है। इसी कारण भर्ती प्रस्ताव में पदों की संशोधित जानकारी एक सप्ताह के भीतर आयोग को भेजी जाएगी, ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।
