UP: जेपी नड्डा ने कहा 2027 का चुनाव जीतना है तो एसआईआर में जुटे, सीएम बोले- प्राथमिकता से इसे करें कार्यकर्ता
SIR in UP: शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी शीर्ष नेताओं ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआई के मुद्दे पर मंथन किया। इसमें जेपी नड्डा शामिल हुए।
विस्तार
एसआईआर को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी शीर्ष नेताओं ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआई के मुद्दे पर मंथन किया। इनमें शामिल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पार्टी पदाधिकरियों के साथ अहम बैठक की। इसमें सबसे अधिक चर्चा एसआईआर को लेकर हुई। नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि 2027 में चुनाव जीतने के लिए एसआईआर में जुटना जरूरी है। वहीं, सीएम ने कहा कहा कि विपक्ष की तुलना में भाजपा के कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रियता से एसआईआर में जुटना होगा। सीएम साफ शब्दों में कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सुस्त हैं, उन्हें सारा काम छोड़कर मतदाता सूची में गलत नाम को कटवाना और पात्र लोगों के नाम जुड़वाने में जुटना होगा।
इससे पहले पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर सीएम ने नड्डा का स्वागत किया। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके एसआईआर के साथ ही 25 दिसंबर को पीएम मोदी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण और 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस के कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर चर्चा की। सूत्रों की माने तो सीएम ने कहा कि एसआईआर में भारी संख्या में वोटरों के नाम कट रहे हैं। तमाम शहरी मतदाताओं का गलत तरीके से एसआईआर ग्रामीण क्षेत्र में कराने की शिकायतें मिल रही हैं, इससे भाजपा को नुकसान हो सकता है। एसआईआर की खामियों पर आपत्तिया दाखिल करने में भी भाजपा कार्यकर्ता काफी पीछे हैं, जबकि विपक्ष की ओर से अब तक 400 से अधिक आपत्ति दाखिल की जा चुकी है।
सीएम योगी बोले इसे प्राथमिकता से करें
सीएम ने पदाधिकारियों से अपील करते हुए सभी कार्यकर्ता सारा काम छोड़कर एसआईआर कराने में जुटें। सीएम ने कहा विपक्ष के लोग एक-एक घर में 20-20 वोटर बनवा रहे हैं, फर्जी वोटर्स को भी किसी का बेटा-बेटी, भाई बताकर नाम जुड़वा रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि भाजपा कार्यकर्ता ऐसे लोगों की पहचान करके उनका नाम कटवाएं। सीएम ने कहा सपा और बसपा की अपेक्षा भाजपा के मतदाता एसआईआर को लेकर ज्यादा सक्रिया और जागरुक नहीं हैं।
इससे पहले सीएम व नड्डा ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण और अगले दिन वीर बाल दिवस के आयोजन को भव्य बनाने की अपील की। इसपर भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंजक चौधरी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता
पूरी सक्रियता से एसआईआर कराने और पात्र लोगों का नाम जुड़वाने में जुटेंगे। इसमें किसी भी स्तर पर न तो सुस्ती बरती जाएगी और न ही लापरवाही होगी। बैठक में महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने एसआईआर के साथ ही आगे के कार्यक्रमों के लिए संगठन के स्तर से तय की गई रणनीति की रुपरेखा की जानकारी दी।
एसआईआर को रविवार को होगी बड़ी बैठक
एसआईआर को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं की चिंता को देखते हुए भाजपा ने रविवार को इस मुद्दे पर राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी के सभी घटक व मोर्चों के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों के अलावा मंडल व जिलाध्यक्षों, बूथ लेवर एजेटों (बीएलए) को भी बुलाया गया है।
