सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   youth cooperative conference will be held in Lucknow to mark conclusion of International Cooperative Year 2025

UP News: 'युवाओं को जोड़कर सहकारिता आंदोलन को देंगे धार...', जेपीएस राठौर बोले- 10 दिन चलेगा कोऑपरेटिव एक्सपो

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sat, 20 Dec 2025 10:17 PM IST
सार

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के समापन पर लखनऊ में युवा सहकार सम्मेलन  होगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। प्रदेश में पहली बार 21 से 31 दिसंबर तक कोऑपरेटिव एक्सपो चलेगा। जेपीएस राठौर ने कहा कि युवाओं को जोड़कर सहकारिता आंदोलन को धार देंगे।

विज्ञापन
youth cooperative conference will be held in Lucknow to mark conclusion of International Cooperative Year 2025
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ में सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को सहकारिता से जोड़ा जा रहा है। करीब 24 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। इसमें करीब 28 हजार से अधिक सदस्यों ने आनलाइन सदस्यता ली है। इन्हें सहकारिता की रीति नीति से वाकिफ कराने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 21 दिसंबर को युवा सहकार सम्मेलन-2025 एवं कोआपरेटिव एक्सपो-2025 का आयोजन किया जा रहा है।

Trending Videos


उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री राठौर ने बताया कि यह सम्मेलन युवाओं को सहकारिता से जोड़ने और सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल सिद्ध है। प्रदेश में पहली बार होने वाले को आपरेटिव एक्सपो 31 दिसंबर तक चलेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

70 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे

इस एक्सपो में सहकारी संस्थाओं, एफपीओ, एफपीसी सहित अन्य हथकरघा एवं लघु उद्यमियों विभिन्न प्रकार के उत्पादों जैसे हैण्ड इन्ब्रॉइडरी, ज्वैलरी, टेराकोटा, लकड़ी पर नक्काशी, गलीचे-दरी, जरी एंड जरी गुड्स, चमड़ा, पोट्री एंड क्ले, आयुर्वेद, ऑर्गेनिक उत्पादों, बायोफर्टिलाइजर माइक्रोन्यूट्रियन्स आदि के 70 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। 21 को होने वाले उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सुरेश प्रभु मौजूद रहेंगे। 




इसके अलावा जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इस दौरान सहकारिता को बढावा देने के लिए वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं सहकारिता में बेहतर कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। मौके पर सहकारिता आयुक्त एवं निबंधक योगेश कुमार, प्रबंध निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ सहित अनय् अधिकारी मौजूद रहे।

माध्यमिक शिक्षा कोर्स में शामिल करने का प्रयास- राठौर

सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बताया कि सहकारिता को माध्यमिक शिक्षा में कोर्स के रूप में शामिल करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इससे सहकारिता के बारे में छात्र जान सकेंगे। आगे की पढ़ाई पूरी करके वह सहकारिता आंदोलन से जुड़ेंगे। इससे सहकारिता विभाग की गतिविधियों को भी गति मिलेगी। भविष्य में सहकारी महाविद्यालय का भी संचालन किया जाएगा।

वाराणसी में बनेगा सहकारिता मॉल

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि वाराणसी में सहकारी माल भी बनाने की तैयारी है। इसके लिए करीब 50 से 100 करोड रुपया खर्च होगा। सहकारी माल बनने से एक ही छत के नीचे सभी सहकारी समितियों के उत्पादों मिल सकेंगे। इसी तरह वाराणसी में साड़ी उद्योग से जुड़े उद्यमियों को भी दुकानें आवंटित की जाएंगी। दूसरे राज्यों और देश से आने वाले लोगों को एक ही स्थान पर वाराणसी की साड़ी और सहकारी उत्पाद मिलेंगे। इससे वाराणसी की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed