सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Fog affects the entire state, three flights cancelled at the airport; trains delayed by ten hours; visibil

यूपी: पूरे प्रदेश में कोहरे का असर, एयरपोर्ट पर तीन उड़ानें हुईं रद्द; दस-दस घंटे लेट हुईं ट्रेनें

अमर उजाला नेटवर्क Published by: रोहित मिश्र Updated Sat, 20 Dec 2025 10:36 PM IST
सार

Fog in UP: पूरे यूपी में कोहरे का प्रभाव पड़ रहा है। इसका असर विमान के साथ-साथ ट्रेन सेवाओं पर भी देखा जा रहा है। सड़कों पर भी सुबह वाहन रेंगते दिखे। 

विज्ञापन
UP: Fog affects the entire state, three flights cancelled at the airport; trains delayed by ten hours; visibil
एयरपोर्ट पर कोहरा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोहरे का सितम थम नहीं रहा। घने कोहरे से हवाई, रेल और बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। उड़ानों की लेटलतीफी और रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर यात्री ठंड में ठिठुर रहे हैं। शनिवार को ट्रेन, बस और विमानों की लेटलतीफी से 30 हजार से अधिक यात्री प्रभावित हुए। शनिवार को दिल्ली की तीन उड़ानें निरस्त कर दी गईं, जबकि दर्जनभर उड़ानें चार-चार घंटे तक देरी से संचालित हुईं। बस अड्डों से चार बसें कैंसिल रहीं और 50 से अधिक बसें घंटों देरी से पहुंचीं। रेल सेवाओं का भी यही हाल रहा। गोरखधाम और कैफियात एक्सप्रेस 10-10 घंटे लेट रहीं।

Trending Videos


अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों में नाराजगी
अमौसी एयरपोर्ट पर सुबह दिल्ली से आने वाली एक उड़ान निरस्त कर दी गई। इस पर यात्रियों ने नाराजगी जताई। एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को रिफंड और वैकल्पिक उड़ानों का विकल्प दिया गया। वहीं, दोपहर बाद कोहरे के कारण अधिकतर उड़ानें लेटलतीफी का शिकार रहीं। एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को एअर इंडिया की एआई-2499, एआई-2500 और इंडिगो की 6ई-2026 उड़ानें निरस्त रहीं। वहीं, हैदराबाद, दिल्ली, बंगलूरू, मुंबई, रियाद और दुबई से आने-जाने वाली कई उड़ानें आधे घंटे से लेकर चार घंटे तक देरी से संचालित हुईं।

विज्ञापन
विज्ञापन





 

ट्रेन लेट, परीक्षा छूटी

UP: Fog affects the entire state, three flights cancelled at the airport; trains delayed by ten hours; visibil
ट्रेन कोहरा - फोटो : ANI

ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों का सफर मुहाल कर दिया। नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस से परीक्षा देने गोरखपुर जा रहे अनूप की परीक्षा छूट गई। ट्रेन लखनऊ से पांच घंटे देरी से पहुंची और गोरखपुर पहुंचते-पहुंचते पौने नौ घंटे लेट हो गई। अनूप की परीक्षा दोपहर एक बजे थी, जबकि ट्रेन साढ़े तीन बजे पहुंची। यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाराजगी जताई।

गोरखधाम 11 घंटे लेट, शताब्दी-तेजस भी फंसीं
कोहरे के कारण दिल्ली से लखनऊ आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस शनिवार को 11 घंटे देरी से पहुंची। आमतौर पर यह आठ घंटे में पहुंचती है। तेजस एक्सप्रेस दिल्ली चार घंटे देरी से पहुंची, जबकि वापसी में तीन घंटे देरी से रवाना हुई। शनिवार को 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस सवा दस घंटे, 12226 कैफियात एक्सप्रेस 10 घंटे, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस तीन घंटे, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट ढाई घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस सवा दो घंटे, 15007 कृषक एक्सप्रेस दो घंटे, 12004 शताब्दी एक्सप्रेस करीब तीन घंटे और 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी डेढ़ घंटे देरी से चली।

चार बसें कैंसिल, 50 से ज्यादा लेट
आलमबाग बस टर्मिनल से प्रयागराज, देहरादून और वाराणसी जाने वाली चार बसें रद्द कर दी गईं। इसके अलावा दिल्ली और पश्चिमी यूपी से आने वाली 50 से अधिक बसें पांच से छह घंटे देरी से लखनऊ पहुंचीं। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, आगरा एक्सप्रेसवे से आने वाली बसें सबसे ज्यादा प्रभावित रहीं। कोहरे और ठंड के कारण यात्रियों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed