{"_id":"660db0c27d8d2d84cf0fa3d5","slug":"lucknow-airport-becomes-the-smuggling-hub-2024-04-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Smuggling: तस्करी का गढ़ बन रहा लखनऊ एयरपोर्ट, साढ़े आठ करोड़ की सिगरेट और 27 करोड़ का सोना बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gold Smuggling: तस्करी का गढ़ बन रहा लखनऊ एयरपोर्ट, साढ़े आठ करोड़ की सिगरेट और 27 करोड़ का सोना बरामद
माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Thu, 04 Apr 2024 01:10 AM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। कस्टम विभाग ने यहां से सालभर में 27.09 करोड़ का सोना और तीन माह में 8.47 करोड़ की सिगरेट बरामद की है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : istock
विस्तार
अमौसी एयरपोर्ट तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। एयरपोर्ट पर तीन माह में 8.47 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट व पूरे वित्तीय वर्ष में 27.09 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है। ऐसे में कस्टम की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। कस्टडी से 29 तस्करों के भागने बाद कस्टम पर शक और गहरा गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
अमौसी एयरपोर्ट पर खाड़ी देशों से तस्करी कर लाए जाने वाले सोने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, बैंकॉक व दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से विदेशी सिगरेट तस्करी कर लाई जाती है। कस्टम की टीम मुस्तैदी की बात कहकर तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि कस्टम की टीम सिगरेटों की तस्करी को उजागर करती है, लेकिन सोने की तस्करी में मिलीभगत कर लेती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एयरपोर्ट पर जनवरी से अब तक सिगरेट तस्करी के कुल 105 मामले पकड़े गए हैं, जिसमें 58,45,280 सिगरेट बरामद की गई हैं। इनकी कुल कीमत 8 करोड़ 47 लाख 37 हजार 800 रुपये है। वहीं, सोने की तस्करी की बात की जाए तो वित्तीय वर्ष में कुल 72 मामले पकड़े गए। इसमें तस्करों कुल 43,904 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत 27 करोड़ 9 लाख 55 हजार 833 रुपये बताई जा रही है।