{"_id":"693029ae083a3fa00f05683b","slug":"lucknow-city-news-lucknow-news-c-13-1-lko1105-1499610-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: शहर के बड़े हिस्से में आज बंद रहेगी बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: शहर के बड़े हिस्से में आज बंद रहेगी बिजली
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
- बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए कराएं जाएंगे सुधार कार्य
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। शहर के बड़े हिस्से में बृहस्पतिवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे बे बीच अलग-अलग समय में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए सुधार कार्य को कराया जाएगा। पुरनिया उपकेद्र के सेक्टर जी, एच, एल, एम, के, क्यू, ए, उस्मानपुर, पुरनिया गांव, गुलाबबाड़ी, चौधरीटोला, सहारा उपकेंद्र के सहारा स्टेट के गंधार, वृंदावनी, न्यू बहार, यमन,न्यू मल्हार,प्ले ग्राउंड सहित सभी उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित रहेगी। निराला नगर उपकेंद्र के विवेकानंदपुरी कॉलोनी, राम कृष्ण मार्ग, राम कृष्ण मठ, आईटी कॉलेज एवं आस पास, अहिबरनपुर उपकेंद्र के त्रिवेणी नगर पानी टंकी के आसपास और जानकीपुरम सेक्टर छह उपकेंद्र के
सुल्तानपुर गांव, वशिष्टपुरम व जानक विहार क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति पर असर पड़ेगा।
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। शहर के बड़े हिस्से में बृहस्पतिवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे बे बीच अलग-अलग समय में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए सुधार कार्य को कराया जाएगा। पुरनिया उपकेद्र के सेक्टर जी, एच, एल, एम, के, क्यू, ए, उस्मानपुर, पुरनिया गांव, गुलाबबाड़ी, चौधरीटोला, सहारा उपकेंद्र के सहारा स्टेट के गंधार, वृंदावनी, न्यू बहार, यमन,न्यू मल्हार,प्ले ग्राउंड सहित सभी उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित रहेगी। निराला नगर उपकेंद्र के विवेकानंदपुरी कॉलोनी, राम कृष्ण मार्ग, राम कृष्ण मठ, आईटी कॉलेज एवं आस पास, अहिबरनपुर उपकेंद्र के त्रिवेणी नगर पानी टंकी के आसपास और जानकीपुरम सेक्टर छह उपकेंद्र के
सुल्तानपुर गांव, वशिष्टपुरम व जानक विहार क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति पर असर पड़ेगा।