{"_id":"693035af0ab12b81c8051f09","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1499898-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: गृहकर दाखिल खारिज में गलत रिपेार्ट लगाने वाली राजस्व निरीक्षक फंसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: गृहकर दाखिल खारिज में गलत रिपेार्ट लगाने वाली राजस्व निरीक्षक फंसी
विज्ञापन
विज्ञापन
गृहकर दाखिल खारिज में गलत रिपेार्ट लगाने वाली राजस्व निरीक्षक फंसी
शिकायत के बाद हुई जांच में रिपोर्ट निकली फर्जी
जोनल अफसर ने नोटिस जारी कर शुरू की कार्यवाही
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। गृहकर दाखिल खारिज में गलत रिपोर्ट देने के मामले में नगर निगम की एक राजस्व निरीक्षक फंस गई हैं। यह मामला शिकायत के बाद खुला है। जिसको लेकर अब राजस्व निरीक्षक को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हो सकती है।
इंदिरा नगर के डी ब्लाक में एक मकान के गृहकर दाखिल खारिज हो लेकर राजस्व निरीक्षक पल्लवी अस्थाना की ओर रिपोर्ट लगाई गई थी। जिसमें उन्होंने यह लिखा था कि आवेदक मकान में जांच के दौरान मौजूद मिला और मकान में कोई बदलाव भी नहीं किया गया है जैसा पहले था वैसा ही है लेकिन इस रिपोर्ट पर आई आपत्ति ने रिपोर्ट को झूठा साबित कर दिया है। यह फर्जीवाड़ा इसलिए सामने आया क्योंकि नामांतरण होने की जानकारी दूसरे व्यक्ति को भी लग गई। उसने नगर निगम में आपत्ति दाखिल की। जिसमें दावा किया कि उक्त मकान उनके कब्जे में है। वह कई साल से उसमें रह रही हैं। खास यह है कि जब इस मामले की जांच हुई तो आपत्तिकर्ता मौके पर काबिज पाई गई। ऐसे में राजस्व निरीक्षक की ओर से लगाई गई गलत रिपेार्ट का भांडा फूट गया। जिसको लेकर जोनल अधिकारी रामेश्वर प्रसाद की ओर से राजस्व निरीक्षक से स्पष्ट्रीकरण तलब करते हुए नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सात दिन का मौका सफाई पेश करने के लिए दिया गया है। उसके बाद कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही मामले की जानकारी अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को भी भेजी गई है क्योंकि जोन सात के प्रभारी नगर आयुक्त वही हैं।
Trending Videos
शिकायत के बाद हुई जांच में रिपोर्ट निकली फर्जी
जोनल अफसर ने नोटिस जारी कर शुरू की कार्यवाही
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। गृहकर दाखिल खारिज में गलत रिपोर्ट देने के मामले में नगर निगम की एक राजस्व निरीक्षक फंस गई हैं। यह मामला शिकायत के बाद खुला है। जिसको लेकर अब राजस्व निरीक्षक को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हो सकती है।
इंदिरा नगर के डी ब्लाक में एक मकान के गृहकर दाखिल खारिज हो लेकर राजस्व निरीक्षक पल्लवी अस्थाना की ओर रिपोर्ट लगाई गई थी। जिसमें उन्होंने यह लिखा था कि आवेदक मकान में जांच के दौरान मौजूद मिला और मकान में कोई बदलाव भी नहीं किया गया है जैसा पहले था वैसा ही है लेकिन इस रिपोर्ट पर आई आपत्ति ने रिपोर्ट को झूठा साबित कर दिया है। यह फर्जीवाड़ा इसलिए सामने आया क्योंकि नामांतरण होने की जानकारी दूसरे व्यक्ति को भी लग गई। उसने नगर निगम में आपत्ति दाखिल की। जिसमें दावा किया कि उक्त मकान उनके कब्जे में है। वह कई साल से उसमें रह रही हैं। खास यह है कि जब इस मामले की जांच हुई तो आपत्तिकर्ता मौके पर काबिज पाई गई। ऐसे में राजस्व निरीक्षक की ओर से लगाई गई गलत रिपेार्ट का भांडा फूट गया। जिसको लेकर जोनल अधिकारी रामेश्वर प्रसाद की ओर से राजस्व निरीक्षक से स्पष्ट्रीकरण तलब करते हुए नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सात दिन का मौका सफाई पेश करने के लिए दिया गया है। उसके बाद कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही मामले की जानकारी अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को भी भेजी गई है क्योंकि जोन सात के प्रभारी नगर आयुक्त वही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन