{"_id":"693038fd76d317b62206e22d","slug":"ner-court-18-dec-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1499972-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पूर्वोत्तर रेलवे अनुकंपा अदालत 18 को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: पूर्वोत्तर रेलवे अनुकंपा अदालत 18 को
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से 18 दिसंबर को सुबह ग्यारह बजे हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय सभागार में अनुकंपा अदालत लगाई जाएगी।
जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अनुकंपा अदालत में मृतक, चिकित्सकीय रूप से अक्षम, लापता रेलकर्मियों के आश्रित प्रतिवेदन कर सकते हैं। इसमें कर्मचारी का विवरण, अनुकंपा नियुक्ति हेतु अभ्यथीं का विवरण, मृत्यु, चिकित्सकीय अक्षमता, लापता प्रमाणपत्र जमा करने होंगे। आवेदन 10 दिसंबर तक जमा करने होंगे। अनुकंपा अदालत में अपने प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में संलग्न दस्तावेजों सहित दो प्रति इंजीआरएस केंद्र (एकल परिवाद निवारण खिडकी सिस्टम कक्ष), मंडल रेल प्रबंधक कायालय, पूर्वोत्तर रेलवे, 10 अशोक मार्ग हजरतगंज, लखनऊ-226001 के पते पर भेजें। प्रतिवेदनों को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वेवसाइट ner.indianrailways.gov.in पर लॉग इन कर देखा जा सकता है।