{"_id":"693174e7029b1ad4bd04952f","slug":"lucknow-newa-lucknow-news-c-13-1-lko1096-1501056-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: रसिया में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगे 95 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: रसिया में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगे 95 हजार
विज्ञापन
विज्ञापन
- आरोपी के साथी ने थमाई फर्जी टिकट और वीजा
- बिजनौर पुलिस ने दो पर दर्ज किया केस
लखनऊ। बिजनौर थाने में प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी विनोद कुमार ने दो लोगों के खिलाफ 95 हजार की ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों पर पीड़ित को रसिया में नौकरी लगवाने का झांसा देने का आरोप है।
विनोद ने बताया कि बीते अक्तूबर में उनकी मुलाकात बिजनौर के ओमेक्स सिटी निवासी रोहित सिंह से हुई थी। रोहित ने कहा कि वहां लोगों की नौकरी विदेश में लगवाता है। यह सुन वह आरोपी के झांसे में आ गए और अपनी नौकरी भी लगवाने की बात कही। रोहित ने उन्हें रसिया में नौकरी का झांसा दिया और उनसे 95 हजार रुपये ले लिए। पीड़ित ने जब टिकट और वीजा की मांग की तो आरोपी ने उन्हें 31 अक्तूबर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने की बात कही। एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें एक युवक मिला जिसने उन्हें रसिया का एयर टिकट और वीजा दिया। विनोद ने बताया कि कुछ गड़बड़ लगने पर जब उन्होंने एयरपोर्ट पर वीजा की जांच कराई तो वह फर्जी निकला। उन्होंने जब ठग से बात करनी चाही तो उसने फोन बंद कर लिया। ऐसे में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर कपिल गौतम के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
- बिजनौर पुलिस ने दो पर दर्ज किया केस
लखनऊ। बिजनौर थाने में प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी विनोद कुमार ने दो लोगों के खिलाफ 95 हजार की ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों पर पीड़ित को रसिया में नौकरी लगवाने का झांसा देने का आरोप है।
विनोद ने बताया कि बीते अक्तूबर में उनकी मुलाकात बिजनौर के ओमेक्स सिटी निवासी रोहित सिंह से हुई थी। रोहित ने कहा कि वहां लोगों की नौकरी विदेश में लगवाता है। यह सुन वह आरोपी के झांसे में आ गए और अपनी नौकरी भी लगवाने की बात कही। रोहित ने उन्हें रसिया में नौकरी का झांसा दिया और उनसे 95 हजार रुपये ले लिए। पीड़ित ने जब टिकट और वीजा की मांग की तो आरोपी ने उन्हें 31 अक्तूबर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने की बात कही। एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें एक युवक मिला जिसने उन्हें रसिया का एयर टिकट और वीजा दिया। विनोद ने बताया कि कुछ गड़बड़ लगने पर जब उन्होंने एयरपोर्ट पर वीजा की जांच कराई तो वह फर्जी निकला। उन्होंने जब ठग से बात करनी चाही तो उसने फोन बंद कर लिया। ऐसे में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर कपिल गौतम के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन