{"_id":"6931748795b3c1d62b098431","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1096-1501053-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पूर्व परिचित ने फोटो-वीडियो एडिट कर बनाई अश्लील, की वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: पूर्व परिचित ने फोटो-वीडियो एडिट कर बनाई अश्लील, की वायरल
विज्ञापन
विज्ञापन
- आरोपी पीड़िता पर बना रहा अश्लील वीडियो भेजने का आरोप
- केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
लखनऊ। चिनहट निवासी युवती ने पूर्व परिचित पर उनकी फोटो-वीडियो एडिट कर अश्लील बनाने और वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर चिनहट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पीड़िता के मुताबिक बीते 30 नवंबर को उनके पास अनजान नंबर से व्हाट्सएप मेसेज आया था। आरोपी ने उनसे उनकी पांच अश्लील वीडियो और फोटो मांगीं। विरोध पर आरोपी ने एक सप्ताह में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी। मगर पीड़िता ने नजरअंदाज कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने दो दिसंबर को रात में उनकी एडिट की हुई फोटो-वीडियो दोस्तों, रिश्तेदारों और मां-पिता को भेज दीं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी की इस हरकत से उनके मान-सम्मान को काफी ठेस पहुंची है। अगले दिन उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि पीड़िता की फोटो वायरल करने वाला उनका पूर्व परिचित कन्नौज के गौरी शंकर रोड का रहने वाला शिशिर भारद्वाज है। आरोपी लखनऊ में ही रहता है। पीड़िता के मुताबिक उन्होंने काफी समय पहले आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी भागा चला रहा है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं।
Trending Videos
- केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
लखनऊ। चिनहट निवासी युवती ने पूर्व परिचित पर उनकी फोटो-वीडियो एडिट कर अश्लील बनाने और वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर चिनहट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पीड़िता के मुताबिक बीते 30 नवंबर को उनके पास अनजान नंबर से व्हाट्सएप मेसेज आया था। आरोपी ने उनसे उनकी पांच अश्लील वीडियो और फोटो मांगीं। विरोध पर आरोपी ने एक सप्ताह में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी। मगर पीड़िता ने नजरअंदाज कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने दो दिसंबर को रात में उनकी एडिट की हुई फोटो-वीडियो दोस्तों, रिश्तेदारों और मां-पिता को भेज दीं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी की इस हरकत से उनके मान-सम्मान को काफी ठेस पहुंची है। अगले दिन उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि पीड़िता की फोटो वायरल करने वाला उनका पूर्व परिचित कन्नौज के गौरी शंकर रोड का रहने वाला शिशिर भारद्वाज है। आरोपी लखनऊ में ही रहता है। पीड़िता के मुताबिक उन्होंने काफी समय पहले आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी भागा चला रहा है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन