सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: The witness in the conversion case, 'Sarif', also prepared forged documents; he then arranged the mar

Lucknow: जाली कागजात भी तैयार करता था धर्मांतरण का गवाह 'सारिक'; फिर डॉ. रमीज से करवाया था निकाह

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Sat, 31 Jan 2026 08:00 AM IST
विज्ञापन
सार

केजीएमयू महिला डॉक्टर के धर्मांतरण मामले में आरोपी डॉ. रमीज के करीबी सारिक खान को कोर्ट ने जेल भेज दिया। जांच में सामने आया कि वह जाली दस्तावेज तैयार करता था और धर्मांतरण का गवाह भी बनता था। पुलिस को उसके मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं।

Lucknow: The witness in the conversion case, 'Sarif', also prepared forged documents; he then arranged the mar
केजीएमयू विवाद केस - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केजीएमयू की महिला रेजीडेंट के यौन शोषण और धर्मांतरण के प्रयास का आरोपी डॉ. रमीज के करीबी सारिक खान को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। सारिक आगरा की महिला डॉक्टर के धर्मांतरण कराने का गवाह था। आरोपी ने महिला डॉक्टर पर दबाव भी बनाया था।

Trending Videos


छानबीन में सामने आया है कि सारिक जाली दस्तावेज भी तैयार करता था। धर्मांतरण के बाद महिलाओं का नया नाम रखा जाता था। उसी नाम पर जाली कागजात तैयार होते थे। पुलिस ने आरोपी से सवाल जवाब किए। सारिक से पूछा गया कि अब तक उसने कितनी महिलाओं के धर्मांतरण कराए हैं। इस सवाल पर आरोपी ने चुप्पी साध ली। 
विज्ञापन
विज्ञापन


धर्मांतरण के मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि धर्मांतरण कराने वाले काजी की उम्र 90 के पार है। यही नहीं, वह गंभीर बीमारी से ग्रसित भी है। यही वजह है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। 

सारिक के मोबाइल फोन में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन को फोरेंसिक टीम के पास भेजा जाएगा। आरोपी ने काफी डाटा मिटा दिए हैं। डाटा रिकवरी के बाद गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

ठिकाने बदलकर रह रहा था आरोपी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से वह ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था। वह दिल्ली, बरेली, पीलीभीत, उत्तराखंड और अन्य ठिकानों पर छिपा था। पुलिस ने आरोपी के मददगारों के बारे में भी पूछताछ की है। सारिक ने कहा कि वह निर्दोष है। 

सारिक ने साजिश के तहत उसे फंसाने की बात कही। आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में पीलीभीत पहुंची थी। एसीपी चौक राजकुमार सिंह का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की गई है। आरोपी का डा. रमीज और उसके माता पिता से आमना सामना कराया जाएगा।





 

पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की फिराक में था

एसीपी चौक ने बताया कि पीलीभीत के पंजाबियन गली मोहल्ला फील खाना निवासी सारिक विदेश भागने की फिराक में था। उसने पासपोर्ट भी बनवा लिया था। आरोपी के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम था। पूछताछ में उसने बताया कि वह रमीज का दोस्त था। उसके कहने पर ही वह निकाह के जाली कागजात और अन्य व्यवस्थाएं करता था।

लड़कियों का ब्रेन वॉश करता था डॉ. रमीज

सारिक ने बताया कि उसके पिता अजहर खान की रमीज के पिता सलीमुद्दीन और काजी सैयद जाहिद हसन राणा से अच्छी दोस्ती थी। रमीज लड़कियों का ब्रेन वॉश करता था। वह पीड़िताओं को उनके धर्म की कमियां बताकर झांसे में लेता था। फिर धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता था। इसमें सारिक मदद करता था। सारिक ने रमीज के साथ मिलकर लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात भी कबूल की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed