सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow to Saharanpur Vande Bharat awaits passengers Hundreds of seats vacant

UP: सहारनपुर वंदेभारत को यात्रियों का इंतजार... सैकड़ों सीटें खाली; महंगे किराए के चलते नहीं मिल रहे यात्री

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Fri, 19 Dec 2025 08:33 PM IST
सार

सहारनपुर वंदेभारत को यात्रियों का इंतजार हैं। इसमें सैकड़ों सीटें खाली जा रही हैं। महंगे किराए के चलते यात्री दूरी बना रहे हैं। आगे पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Lucknow to Saharanpur Vande Bharat awaits passengers Hundreds of seats vacant
वंदे भारत ट्रेन। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन से सहारनपुर को जाने वाली वंदेभारत को अपेक्षित यात्री नहीं मिल रहे हैं। यही वजह है कि ट्रेन की चेयरकार में 317 तक सीटें रिक्त हैं। यह हाल महंगे किराए के चलते है। जबकि रूट पर चलने वाली बेगमपुरा, अर्चना, पंजाब मेल आदि ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में यात्रियों की मांग है कि रेलवे को यात्री हित में किराया कम करना चाहिए।

Trending Videos


हाल ही में गोमतीनगर से सहारनपुर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। गाड़ी संख्या 26504 गोमतीनगर सहारनपुर वंदे भारत गोमतीनगर से दोहपर 3:10 बजे चलकर रात 11:50 बजे सहारनपुर पहुंचती है। ट्रेन के संचालन पर यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद थी। लेकिन अपेक्षित संख्या में यात्री ही नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि ट्रेन की चेयरकार में तमाम सीटें रिक्त हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शनिवार, रविवार व सोमवार चेयरकार में क्रमशः 287, 181, 317 सीटें तथा एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 27, 20, 25 सीटें खाली हैं। इतना ही नहीं पूरे हफ्ते इस ट्रेन में सीटें आसानी से मिल रही हैं। वहीं दूसरी ओर लखनऊ से सहारनपुर रूट पर चलने वाली बेगमपुरा एक्स्प्रेस की स्लीपर में 90 तक वेटिंग व थर्ड एसी में रिग्रेट चल रहा है। 

ऐसे ही हिमगिरी एक्स्प्रेस की स्लीपर में 45 तक वेटिंग, थर्ड एसी में रिग्रेट है। लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, सरयू युमना एक्सप्रेस, पंजाब मेल, गंगा सतलुज आदि ट्रेनों में रिग्रेट चल रहा है। सीटें फुल हो चुकी हैं। खास बात यह है कि वंदे भारत व रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनें एकसमान समय सहारनपुर पहुंचने में लेती हैं। ट्रेनों को 8:40 घंटे का समय लग रहा है।

महंगे किराए से कतरा रहे यात्री

सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया अधिक है। इसके चलते यात्री इस ट्रेन में सफर करने से बच रहे हैं। लखनऊ से सहारनपुर के लिए वंदे भारत की चेयरकार का किराया 1460 रुपये है। इसमें 307 रुपये कैटरिंग चार्ज है। जबकि एग्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 2685 रुपये है। इसमें कैटरिंग चार्ज 368 रुपये है। वहीं रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों में स्लीपर का किराया 350 रुपये, थर्ड एसी का 905 रुपये, सेकेंड व फर्स्ट एसी का किराया क्रमशः 1260 रुपये एवं 2085 रुपये है।

किराया घटे तो बढ़ें यात्री

दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि वंदेभारत ट्रेन का किराया महंगा है। मसलन, लखनऊ से सीतापुर के लिए किराया करीब 500 रुपये है। ऐसे ही सहारनपुर के लिए किराया 26 सौ से अधिक है। ऐसे में यात्री अन्य ट्रेनों में विकल्प तलाशते हैं। लग्जरी बसें भी कम किराए में मिल रही हैं। रेलवे को यात्री हित में किराया कम करना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed