सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   SP members walk out of Legislative Council over declining education standards

विधान परिषद: शिक्षा के गिरते स्तर के मुद्दे पर SP सदस्यों का सदन से वॉकआउट, शिक्षा मंत्री बोले- आरोप बेबुनियाद

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Fri, 19 Dec 2025 08:36 PM IST
सार

शिक्षा के गिरते स्तर के मुद्दे पर एसपी सदस्यों ने विधान परिषद से वॉकआउट कर दिया। सपा सदस्यों ने स्कूल बंद किए जाने और शिक्षकों की कमी को प्रमुखता से उठाया। वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री ने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया। 

विज्ञापन
SP members walk out of Legislative Council over declining education standards
यूपी विधान परिषद भवन। (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित विधान परिषद में शुक्रवार को सपा सदस्यों ने शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर वॉकआउट किया। उन्होंने स्कूलों को बंद करने, शिक्षकों की कमी और शिक्षामित्रों की स्थिति पर चिंता जताई। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। निपुण विद्यालयों की व्यवस्था को भी उन्होंने सामने रखा।

Trending Videos


सपा के डॉ. मान सिंह यादव ने कार्य स्थगन प्रस्ताव के जरिये कहा कि शराब की दुकानों पर सरकार ने कम्पोजिट व्यवस्था लागू की तो उससे सरकार को फायदा हुआ। यही व्यवस्था स्कूलों पर लागू करके तमाम विद्यालय बंद कर दिए, जिससे गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। अब शिक्षा आयोग में भी भर्ती में गड़बड़ियां करने के लिए सेवानिवृत्त डीजीपी को इसका अध्यक्ष बना दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

2022 में चयनित शिक्षकों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया

सपा के ही आशुतोष सिन्हा ने कहा कि आरटीई लागू होने से पहले जिन शिक्षकों की नियुक्ति हुई, उनसे भी टीईटी पास करने के लिए कहा जा रहा है, जोकि अनुचित है। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि आठ लाख बच्चे स्कूलों से बाहर हो गए हैं। 2022 में चयनित शिक्षकों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।


बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक भी स्कूल बंद नहीं किया गया है। सिर्फ 50 से कम संख्या वाले स्कूलों का मर्जर किया गया है। 65 फीसदी विद्यालयों में फर्नीचर है। 32 हजार स्कूलों में स्मार्ट क्लास है। 48 हजार से अधिक विद्यालय निपुण की श्रेणी में आ गए हैं।

निर्दल समूह ने शिक्षकों की समस्याओं को उठाया

निर्दल समूह के राजबहादुर सिंह चंदेल ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सोनभद्र के ओबरा इंटर कॉलेज में शिक्षकों के वेतन भुगतान संबंधी समस्याओं को उठाया। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह विद्यालय राज्य विद्युत बोर्ड चलाता है और कभी राजकीय विद्यालय नहीं रहा। इसलिए इन शिक्षकों को अन्य सरकारी विद्यालयों में समायोजित किए जाने की कोई व्यवस्था नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed