सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Four flights on the Lucknow-Delhi route will remain cancelled from December 25 to 27 due to fog and operat

यूपी: 25 से 27 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी लखनऊ-दिल्ली रूट की चार उड़ानें, कोहरे और परिचालन कारणों से लिया फैसला

अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या Published by: आकाश द्विवेदी Updated Fri, 19 Dec 2025 10:42 PM IST
सार

परिचालन कारणों और कोहरे के चलते लखनऊ-दिल्ली रूट की चार उड़ानें 25 से 27 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी। शुक्रवार को भी कई उड़ानें रद्द और देरी से चलीं। घने कोहरे का असर रेल संचालन पर भी पड़ा, कई ट्रेनें घंटों लेट रहीं।

विज्ञापन
UP: Four flights on the Lucknow-Delhi route will remain cancelled from December 25 to 27 due to fog and operat
फाइल फोटो - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

परिचालन संबंधी कारणों से लखनऊ-दिल्ली रूट की चार उड़ानें 25 से 27 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी। वहीं, शुक्रवार को भी कोहरे के कारण विमान संचालन बाधित रहा। इस दौरान दो उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं, जबकि आधा दर्जन विमानों की उड़ानें 30 से 45 मिनट की देरी से संचालित हुईं।

Trending Videos


अमौसी एयरपोर्ट पर दिल्ली रूट के यात्रियों का दबाव लगातार बना हुआ है। इसके चलते कई दिनों से इस रूट की उड़ानों में कटौती की जा रही है। कोहरे और परिचालन कारणों के चलते एअर इंडिया ने लखनऊ-दिल्ली के बीच चार उड़ानों को 25 से 27 दिसंबर तक निरस्त करने का निर्णय लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एअर इंडिया की उड़ान एआई-1720 सुबह 9:45 बजे दिल्ली से लखनऊ आती है, जो इसके बाद फ्लाइट संख्या एआई-1821 बनकर सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है। इसी तरह उड़ान एआई-1717 दोपहर 2:40 बजे दिल्ली से लखनऊ आती है और यहां से एआई-1524 के रूप में दोपहर 3:30 बजे दिल्ली जाती है। ये चारों उड़ानें निर्धारित अवधि में संचालित नहीं होंगी।

शुक्रवार को भी लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की 6ई-2026 और एअर इंडिया की एआई-2500 निरस्त रहीं। वहीं, दिल्ली से लखनऊ आने वाली एअर इंडिया की एआई-2499 और इंडिगो की 6ई-2107 भी रद्द कर दी गईं।

ट्रेनों की रफ्तार भी थमी

घने कोहरे के चलते शुक्रवार को रेल संचालन भी प्रभावित रहा। नई दिल्ली से आने वाली वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल करीब दो घंटे देरी से पहुंची, जबकि चारबाग आने वाली एसी एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट रही। शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से निर्धारित समय 12:55 बजे के बजाय करीब डेढ़ घंटे की देरी से लखनऊ जंक्शन पहुंची। इसके अलावा, गोरखधाम एक्सप्रेस, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, पद्मावत, अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस और कोटा-पटना एक्सप्रेस भी लेट पहुंची।



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed