{"_id":"6947ccc6732b778c8207ba65","slug":"opportunity-for-disabled-people-to-get-artificial-limbs-assessment-camps-held-in-lucknow-from-22nd-to-31st-dec-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"कृत्रिम अंग पाने का मौका: लखनऊ में 22 से 31 दिसंबर तक लगेंगे आकलन शिविर, जानें कौन से दस्तावेज जरूरी?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कृत्रिम अंग पाने का मौका: लखनऊ में 22 से 31 दिसंबर तक लगेंगे आकलन शिविर, जानें कौन से दस्तावेज जरूरी?
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sun, 21 Dec 2025 04:02 PM IST
सार
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग पाने का मौका है। इसके लिए लखनऊ में 22 से 31 दिसंबर तक आकलन शिविर लगेंगे। आगे पढ़ें और जानें कौन से दस्तावेज जरूरी होंगे ?
विज्ञापन
दिव्यांगजन। (सांकेतिक)
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में दिव्यांगजनों को आधुनिक तकनीक से बने कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जिले में विकासखंड स्तर पर आकलन शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 22 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक विभिन्न विकासखंड परिसरों में आयोजित होंगे।
Trending Videos
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शशांक सिंह के अनुसार, शिविरों में पात्र दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें कृत्रिम हाथ-पैर सहित आवश्यक सहायक उपकरणों के लिए चिह्नित किया जाएगा। शिविरों का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने पात्र दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी विकास खंड में निर्धारित तिथि पर पहुंचकर पंजीकरण कराएं, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
कहां-कहां लगेंगे शिविर
- 22 दिसंबर: विकास खंड परिसर – माल
- 23 दिसंबर: विकास खंड परिसर – मलिहाबाद
- 24 दिसंबर: विकास खंड परिसर – काकोरी
- 26 दिसंबर: विकास खंड परिसर – मोहनलालगंज
- 27 दिसंबर: विकास खंड परिसर – सरोजनीनगर
- 29 दिसंबर: विकास खंड परिसर – गोशाईंगंज
- 30 दिसंबर: विकास खंड परिसर – चिनहट
- 31 दिसंबर: विकास खंड परिसर – बक्शी का तालाब
ये दस्तावेज जरूरी
आकलन शिविर में शामिल होने के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या अधिक), आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और सक्रिय मोबाइल नंबर साथ लाना होगा।
