{"_id":"6947c88877c1c0f9c50186ff","slug":"prepaid-meter-consumers-should-deposit-their-dues-and-electricity-will-not-be-cut-ultimatum-from-se-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"जरा ध्यान दें: प्रीपेड मीटर के उपभोक्ता जमा कर दें बकाया... वरना कटेगी बिजली, अधीक्षण अभियंता का अल्टीमेटम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जरा ध्यान दें: प्रीपेड मीटर के उपभोक्ता जमा कर दें बकाया... वरना कटेगी बिजली, अधीक्षण अभियंता का अल्टीमेटम
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sun, 21 Dec 2025 03:44 PM IST
सार
प्रीपेड मीटर के उपभोक्ता बकाया बिल जमा कर दें, नहीं तो बिजली काट दी जाएगी। लखनऊ मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता कॉमर्शियल ने अल्टीमेटम दिया है। आगे पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
बिजली बिल। (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में जो प्रीपेड उपभोक्ता बिजली तो जला रहे, मगर स्मार्ट मीटर को रिचार्ज नहीं कर रहे, उनके लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। ऐसे बकायेदारों को 21 दिसंबर रविवार को ही बिल जमा करते हुए मीटर को रिचार्ज कराना पड़ेगा, नहीं तो घर व दुकान में अंधेरा हो सकता है।
Trending Videos
शनिवार को इस संबंध में लखनऊ मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता कॉमर्शियल मुकेश त्यागी ने सार्वजनिक सूचना को जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रीपेड के जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल पर निगेटिव एरियर बिजली बिल के मैसेज आ रहे, वह 21 दिसंबर को तत्काल जमा कर दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे उपभोक्ता यूपीपीसीएल कंन्यूमर एप, यूपीपीसीएल स्मार्ट एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके बिजली बिल को चेक कर सकते हैं। दोनो एप में उपभोक्ताओं को बिजली बिल को डाउनलोड करने, बिल जनरेट करने, मीटर रिचार्ज करने, बिल हिस्ट्री चेक करने और प्रीपेड मीटर में बचे बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
ऐसे समझें उपभोक्ता
जिन पोस्टपेड बिजली कनेक्शन को प्रीपेड में तब्दील किया गया, उनका रिचार्ज खत्म होने पर भी उनकी बत्ती को काटा नहीं है। बल्कि, ऐसे उपभोक्ताओं को निगेटिव बकाया रकम का मेसेज उनके मोबाइल पर भेजा है। इसका सीधा मतलब यह है,कि उपभोक्ता के ऊपर मेसेज में जितनी रकम निगेटिव दर्शायी गई वह एरियर के रूप में देनदारी है।
