{"_id":"696018516230835a88028a1c","slug":"opportunity-to-earn-while-studying-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1551850-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पढ़ाई के साथ कमाई का मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: पढ़ाई के साथ कमाई का मौका
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:19 AM IST
विज्ञापन
लखनऊ विश्वविद्यालय
विज्ञापन
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ तीन से साढ़े तीन घंटे काम करके 10 हजार रुपये प्रति माह कमाई भी कर सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की ओर से 12 जनवरी तक 100 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। चयनित विद्यार्थी को कंपनी गेटट्यूटर की ओर से एचआर इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा। खास सात ये है कि यह इंटर्नशिप वर्क फ्रॉम होम (रिमोट मोड) मोड पर होगी।
इसमें बीटेक को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विशेष रूप से दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी गई है। इंटर्नशिप के दौरान प्रतिभागियों को भर्ती प्रक्रिया में सहयोग, कैंडिडेट सोर्सिंग, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू समन्वय, डाटाबेस प्रबंधन व भर्ती प्रक्रियाओं से जुड़े कार्यों का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। चयनित विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये तक मानदेय दिया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर का अवसर भी मिल सकता है।
यहां से करें आवेदन
आवेदन करने लिए गूगल लिंक के माध्यम से https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeMVUQ_bdBVGczz3FRNC-KeVg8D5aG4JFFAEkF8teYHPRvXCg/viewform?usp=header से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
Trending Videos
इसमें बीटेक को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विशेष रूप से दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी गई है। इंटर्नशिप के दौरान प्रतिभागियों को भर्ती प्रक्रिया में सहयोग, कैंडिडेट सोर्सिंग, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू समन्वय, डाटाबेस प्रबंधन व भर्ती प्रक्रियाओं से जुड़े कार्यों का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। चयनित विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये तक मानदेय दिया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर का अवसर भी मिल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां से करें आवेदन
आवेदन करने लिए गूगल लिंक के माध्यम से https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeMVUQ_bdBVGczz3FRNC-KeVg8D5aG4JFFAEkF8teYHPRvXCg/viewform?usp=header से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।