{"_id":"69616c2e2d9e92761a0282c4","slug":"100-stalls-including-odop-will-be-set-up-at-rashtra-prerna-sthal-on-up-day-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1553244-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: यूपी दिवस में राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर लगेंगे ओडीओपी समेत 100 स्टॉल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: यूपी दिवस में राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर लगेंगे ओडीओपी समेत 100 स्टॉल
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। यूपी दिवस का मुख्य आयोजन इस बार राजधानी स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में 24 से 26 जनवरी तक होगा। इस अवसर पर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) सहित अन्य विभागों के 100 से अधिक स्टॉल लगेंगे। इसके लिए एमएसएमई सहित अन्य विभागों से समन्वय करके समय से तैयारी पूरी की जाए।
यह निर्देश पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर यूपी दिवस की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं, स्टॉल, कार्यक्रम संरचना और प्रस्तुतियों की समीक्षा की। कहा कि स्टॉल, दुकानों और प्रदर्शनी के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था की जाए। साथ ही आगंतुकों के प्रवेश और निकास का विशेष ध्यान रखा जाए।
मंत्री ने बताया कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में गृह मंत्री अमित शाह को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने आयोजन में जन सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिया कि सुरक्षा, पार्किंग, यातायात, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय और मेडिकल सुविधाओं में किसी भी स्तर पर कोई कमी न होने पाए।
मंत्री ने कहा कि यूपी दिवस के सफल आयोजन के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और संस्कृति विभाग समन्वय स्थापित करके तैयारियों को पूरा करें। यूपी दिवस का आयोजन इस साल साधारण नहीं है बल्कि प्रदेश की वैश्विक पहचान और सांस्कृतिक गौरव के उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है। सरकार का प्रयास है कि यूपी दिवस की गूंज देश की सीमाओं से निकलकर विदेशों तक पहुंचे।
इसी उद्देश्य से उन देशों और राज्यों में, जहां उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं, वहां भी आयोजन किया जा रहा है। निरीक्षण में अपर निदेशक संस्कृति सृष्टि धवन, सहायक निदेशक संस्कृति तुहिन द्विवेदी व सहायक निदेशक राज्य संग्रहालय डॉ. विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
Trending Videos
यह निर्देश पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर यूपी दिवस की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं, स्टॉल, कार्यक्रम संरचना और प्रस्तुतियों की समीक्षा की। कहा कि स्टॉल, दुकानों और प्रदर्शनी के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था की जाए। साथ ही आगंतुकों के प्रवेश और निकास का विशेष ध्यान रखा जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने बताया कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में गृह मंत्री अमित शाह को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने आयोजन में जन सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिया कि सुरक्षा, पार्किंग, यातायात, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय और मेडिकल सुविधाओं में किसी भी स्तर पर कोई कमी न होने पाए।
मंत्री ने कहा कि यूपी दिवस के सफल आयोजन के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और संस्कृति विभाग समन्वय स्थापित करके तैयारियों को पूरा करें। यूपी दिवस का आयोजन इस साल साधारण नहीं है बल्कि प्रदेश की वैश्विक पहचान और सांस्कृतिक गौरव के उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है। सरकार का प्रयास है कि यूपी दिवस की गूंज देश की सीमाओं से निकलकर विदेशों तक पहुंचे।
इसी उद्देश्य से उन देशों और राज्यों में, जहां उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं, वहां भी आयोजन किया जा रहा है। निरीक्षण में अपर निदेशक संस्कृति सृष्टि धवन, सहायक निदेशक संस्कृति तुहिन द्विवेदी व सहायक निदेशक राज्य संग्रहालय डॉ. विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।