{"_id":"69616c36c4a7273c210f9c11","slug":"mehta-chauhan-sporting-laxman-singh-and-rk-senior-secondary-and-sds-academy-won-lucknow-news-c-13-1-vns1028-1553256-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: मेहता, चौहान स्पोर्टिंग, लक्ष्मण सिंह और आरके सीनियर सेकेंडरी और एसडीएस अकादमी विजयी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: मेहता, चौहान स्पोर्टिंग, लक्ष्मण सिंह और आरके सीनियर सेकेंडरी और एसडीएस अकादमी विजयी
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
लखनऊ। मेहता क्लब, चौहान स्पोर्टिंग, लक्ष्मण सिंह क्लब, आरके सीनियर सेकेंडरी क्लब और एसडीएस अकादमी ने अपने मुकाबले जीतते हुए सी डिवीजन क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किए।
पहले मैच में मेहता क्लब ने बीडीडी कॉलेज को छह विकेट से हराया। बीबीडी कॉलेज के 63 रन के लक्ष्य को मेहता क्लब ने 13.3 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त किया। विजेता टीम से ईशान केसरवानी ने नाबाद 17 और कृष्णा सिंह ने 13 रन बनाए, जबकि वत्सल सिंह ने 12 रन देकर छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
दूसरे मुकाबले में चौहान स्पोर्टिंग ने लखनऊ क्रिकस्टार्स को सात विकेट से पराजित किया। क्रिकस्टार्स के 168 रन के लक्ष्य को चौहान स्पोर्टिंग ने 29.5 ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त किया। विजेता टीम से हर्षित ने नाबाद 86 और अमन पासवान ने 54 रन बनाए, जबकि महावीर ने 15 रन देकर चार विकेट हासिल किया।
तीसरे मुकाबले में लक्ष्मण सिंह क्लब ने इकाना टाइटंस को छह विकेट से मात दी। इकाना रेंजर्स के 161 रन के लक्ष्य को लक्ष्मण सिंह क्लब ने 29.2 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। विजेता टीम से अनुराग सिंह ने नाबाद 78 और अर्जुन रायजादा ने नाबाद 34 रन बनाए, जबकि अर्जुन ने तीन और अनुराग ने दो विकेट झटके।
चौथे मुकाबले में आरके सीनियर सेकेंडरी क्लब ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को 92 रन से शिकस्त दी। आरके सीनियर सेकेंडरी क्लब ने 259 रन के जवाब में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन की टीम 31वें ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई। विजेता टीम से आदित्य नरेश ने 112 गेंदों पर सात चौके और आठ छक्कों की मदद से 112 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि राहुल यादव ने 75 रन ठोंके। गेंदबाजी में राजू यादव ने छह और शिवेंद्र सिंह ने चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
लीग के पांचवें मुकाबले में एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने आर्यावर्त क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया। एसडीएस अकादमी के 177 रन के जवाब में आर्यावर्त अकादमी की टीम 29.3 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हो गई। विजेता टीम से अंशुल पांडेय और शुभम सिंह ने 47-47 रन बनाए, जबकि हर्षवर्धन ने तीन और अंशुल व अंकित ने दो-दो विकेट चटकाए।
पहले मैच में मेहता क्लब ने बीडीडी कॉलेज को छह विकेट से हराया। बीबीडी कॉलेज के 63 रन के लक्ष्य को मेहता क्लब ने 13.3 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त किया। विजेता टीम से ईशान केसरवानी ने नाबाद 17 और कृष्णा सिंह ने 13 रन बनाए, जबकि वत्सल सिंह ने 12 रन देकर छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मुकाबले में चौहान स्पोर्टिंग ने लखनऊ क्रिकस्टार्स को सात विकेट से पराजित किया। क्रिकस्टार्स के 168 रन के लक्ष्य को चौहान स्पोर्टिंग ने 29.5 ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त किया। विजेता टीम से हर्षित ने नाबाद 86 और अमन पासवान ने 54 रन बनाए, जबकि महावीर ने 15 रन देकर चार विकेट हासिल किया।
तीसरे मुकाबले में लक्ष्मण सिंह क्लब ने इकाना टाइटंस को छह विकेट से मात दी। इकाना रेंजर्स के 161 रन के लक्ष्य को लक्ष्मण सिंह क्लब ने 29.2 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। विजेता टीम से अनुराग सिंह ने नाबाद 78 और अर्जुन रायजादा ने नाबाद 34 रन बनाए, जबकि अर्जुन ने तीन और अनुराग ने दो विकेट झटके।
चौथे मुकाबले में आरके सीनियर सेकेंडरी क्लब ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को 92 रन से शिकस्त दी। आरके सीनियर सेकेंडरी क्लब ने 259 रन के जवाब में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन की टीम 31वें ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई। विजेता टीम से आदित्य नरेश ने 112 गेंदों पर सात चौके और आठ छक्कों की मदद से 112 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि राहुल यादव ने 75 रन ठोंके। गेंदबाजी में राजू यादव ने छह और शिवेंद्र सिंह ने चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
लीग के पांचवें मुकाबले में एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने आर्यावर्त क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया। एसडीएस अकादमी के 177 रन के जवाब में आर्यावर्त अकादमी की टीम 29.3 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हो गई। विजेता टीम से अंशुल पांडेय और शुभम सिंह ने 47-47 रन बनाए, जबकि हर्षवर्धन ने तीन और अंशुल व अंकित ने दो-दो विकेट चटकाए।