{"_id":"69616c5570319effc7088a6b","slug":"gave-triple-talaq-to-wife-report-filed-lucknow-news-c-13-lko1070-1551896-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पत्नी को दिया तीन तलाक, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: पत्नी को दिया तीन तलाक, रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। अमीनाबाद के कच्चा हाता निवासी शीबा खान ने पति, ननद और नन्दोई के खिलाफ वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पति पर तीन तलाक देने और अपनी प्रेमिका पर धर्मांतरण का दबाव डालने का आरोप लगाया है। ननद और नन्दोई पर प्रताड़ित करने का आरोप है।
शीबा के मुताबिक 15 नवंबर 2011 को उनका निकाह वजीरगंज के नबीउल्ला रोड निवासी मो. वहाज से हुआ था। आरोप है कि ससुरालवालों ने वहाज के शराबी होने की बात छिपाई थी। शराब पीने का विरोध करने पर वह मारपीट करता। छह अक्तूबर 2018 को शीबा ने बेटी को जन्म दिया तो वहाज ने अवैध संबंध बनाने शुरू कर दिए। 2023 में वह उसे छोड़कर प्रेमिका के साथ दिल्ली चला गया। वहां उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया।
शीबा ने बताया कि दिल्ली से लौटने पर भी वहाज प्रेमिका से संपर्क में रहा। जब उसने इसका विरोध किया तो बुरी तरह पीटने के बाद तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। पीड़िता ने बताया कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए दिसंबर में ननदोई मुस्तफा और ननद सुलह करने घर आए। बात न मानने पर आरोपी हंगामा करने लगे। इससे पीड़िता की मां की तबीयत बिगड़ गई। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई होगी।
Trending Videos
शीबा के मुताबिक 15 नवंबर 2011 को उनका निकाह वजीरगंज के नबीउल्ला रोड निवासी मो. वहाज से हुआ था। आरोप है कि ससुरालवालों ने वहाज के शराबी होने की बात छिपाई थी। शराब पीने का विरोध करने पर वह मारपीट करता। छह अक्तूबर 2018 को शीबा ने बेटी को जन्म दिया तो वहाज ने अवैध संबंध बनाने शुरू कर दिए। 2023 में वह उसे छोड़कर प्रेमिका के साथ दिल्ली चला गया। वहां उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शीबा ने बताया कि दिल्ली से लौटने पर भी वहाज प्रेमिका से संपर्क में रहा। जब उसने इसका विरोध किया तो बुरी तरह पीटने के बाद तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। पीड़िता ने बताया कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए दिसंबर में ननदोई मुस्तफा और ननद सुलह करने घर आए। बात न मानने पर आरोपी हंगामा करने लगे। इससे पीड़िता की मां की तबीयत बिगड़ गई। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई होगी।