सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Pakistan is using Indian mobile numbers for honey trap

ISI एजेंट राशिद का चौंकाने वाला खुलासा, हनी ट्रैप के लिए भारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा पाक

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 22 Jan 2020 03:14 AM IST
विज्ञापन
Pakistan is using Indian mobile numbers for honey trap
honey trap - फोटो : social media
विज्ञापन

भारत से गोपनीय सूचनाएं हासिल करने के लिए पाकिस्तान तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। अब वह भारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश कर रहा है। चंदौली से पकड़े गए राशिद ने इसका खुलासा किया है।

Trending Videos


तीन दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर आए राशिद ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के एक अधिकारी आसिम ने उससे दो भारतीय सिमकार्ड लेने के लिए कहा था। आसिम ने ताकीद की थी कि सिम अपने नाम से न ले। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राशिद ने अपने मोहल्ले के ही दो लड़कों की आईडी लेकर सिमकार्ड लिया और आसिम को इसकी जानकारी दी। पाकिस्तान में बैठे आसिम ने राशिद से ओटीपी लेकर दोनों नंबरों पर व्हाट्स एप एक्टिवेट कर लिया। 

यानी नंबर भारत का ही था और उसपर व्हाट्स एप पाकिस्तान से संचालित हो रहा था। इस नंबर पर प्रोफाइल फोटो पर खूबसूरत लड़कियों की फोटो लगी है। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि इन नंबरों से भारतीयों को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश भी की गई। 

कोई इनकी जाल में फंसा या नहीं यह पता लगाया जा रहा है। उक्त अधिकारी ने बताया कि भारतीय नंबरों लोगों को अपनी जाल में फंसाने में आसानी होती है।

पूछताछ में राशिद ने बताया कि आईएसआई के लोगों ने उसे राजस्थान के जोधपुर में ऐसे क्षेत्र में एक दुकान लेने को कहा गया था जहां से आर्मी की गाड़ियों का मूवमेंट होता है। इसके लिए हर महीने दुकान पर आने वाले खर्च और एक मुश्त रकम देने का भी वादा किया गया था। 

राशिद ने बताया कि वह बीच में राजस्थान गया भी था लेकिन अजमेर से ही वापस आ गया था। उसने अजमेर में दरगाह की फोटो भी पाकिस्तान में बैठे अपने आका से साझा की थी। फिलहाल एटीएस उसके मोबाइल से मिले डाटा को रिकवर कर अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा कर रही है और राशिद से पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed