{"_id":"641b531c7720a65b3e099933","slug":"rapidly-install-health-atms-in-aspirational-development-blocks-said-cm-yogi-2023-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow : सीएम योगी का आदेश- आकांक्षात्मक विकास खण्डों में तेजी से लगाएं हेल्थ एटीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow : सीएम योगी का आदेश- आकांक्षात्मक विकास खण्डों में तेजी से लगाएं हेल्थ एटीएम
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 23 Mar 2023 12:42 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संबंधित विभागों को आकांक्षात्मक विकास खण्डों में मैनपावर की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के साथ ही हेल्थ एटीएम लगाने का काम तेजी से कराने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : amar ujala

विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य के सभी 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आकांक्षात्मक विकास खण्डों में मैनपावर की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के साथ ही हेल्थ एटीएम लगाने का काम तेजी से कराने का निर्देश दिया है। ताकि ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को इन विकास खण्डों में किए जा रहे जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता का नियमित निरीक्षण करने को भी कहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विकास खण्डों में विकास कार्यों से प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए योगी ने गांवों में बन रहे अमृत सरोवरों के बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित करने और सरोवरों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं। ।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों की मॉनिटरिंग के लिए एक डैशबोर्ड बनाया गया है। जिसमें सभी आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति का मासिक डाटा अपलोड किया जाता है। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को इस कार्य के लिए नोडल बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने डैशबोर्ड में नियमित तौर पर अद्यतन डाटा अपलोड किये जाने के निर्देश दिये। विभागों द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्डों में नियमित अन्तराल पर कार्यशालाओं व प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन विकास खण्डों में कार्यों के बेहतर ढंग से सम्पादित करने के लिए मुख्यमंत्री फेलो नियुक्त किये गये हैं।