सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   SIR: The Election Commission is taking voters' complaints seriously; 16.5 lakh applications have been received

SIR: मतदाताओं की शिकायतों को गंभीरता से ले रहा चुनाव आयोग, नए मतदाता बनने के लिए आए 16.5 लाख आवेदन

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Sat, 10 Jan 2026 09:18 AM IST
विज्ञापन
सार

विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची को लेकर मिल रही शिकायतों को चुनाव आयोग गंभीरता से ले रहा है। सोशल मीडिया के जरिए आ रही समस्याओं पर जिलों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 

SIR: The Election Commission is taking voters' complaints seriously; 16.5 lakh applications have been received
SIR - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया में जारी मसौदा मतदाता सूची को लेकर लोगों की आपत्तियां और नाम जुड़ने में हो रही देरी पर लोगों की शिकायतों का सिलसिला जारी है। विभिन्न जिलों से लोग मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। सीईओ के स्तर से जिलों को समस्या के समाधान के निर्देश भेजे जा रहे हैं।

Trending Videos


गोरखपुर सहजनवां के अमित मिश्रा ने शिकायत की है कि बीएलओ ने 20 नवंबर 2025 को सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया था। सभी दस्तावेज और अन्य जरूरी कागजात ठीक है। अब निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) के पास फॉर्म पड़ा हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे ही अलीगढ़ के रवि कुमार ने अपने परिवार की शीला देवी का नाम जुड़वाने के लिए 26 अक्तूबर 2025 को फॉर्म भरा और अभी तक उनका नाम नहीं जुड़ पाया है। ऐसी ही शिकायत कानपुर के सीसामऊ के किशन कुमार की है। उन्होंने एक्स पर दस्तावेज अपलोड करते हुए लिखा है कि पुष्पा, किशन कुमार व वैशाली का नाम स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म-8 बीते 28 नवंबर 2025 को भरवाया गया, लेकिन अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया। ऐसी ही शिकायत अन्य लोगों ने की है। सीईओ कार्यालय की ओर से सभी जिलों के डीएम को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बीएलओ से बात करने के लिए बुक करें कॉल

सीईओ ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे ‘बुक अ कॉल विद बीएलओ’ का उपयोग ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम देखने, नाम जुड़वाने और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए करें। 

पोर्टल voters.eci.gov.in या ecinet पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी प्राप्त करें। फिर लॉग इन करके ‘बुक अ कॉल विद बीएलओ’ के विकल्प पर जाएं। अपना इपिक नंबर भरें और रिक्वेस्ट कॉल बैक पर क्लिक करें। बीएलओ 48 घंटें के भीतर खुद मतदाता को फोन कर उसकी समस्या का समाधान कराएगा।

49 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया

प्रदेश में 6 जनवरी को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद से अब तक तीन दिनों में 34 हजार से अधिक लोग मतदाता बनने को फॉर्म-6 भर चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 16.50 लाख से अधिक फॉर्म मतदाता बनने को आ चुके हैं। मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए 49 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न राजनीतिक दलों और लोगों की ओर से पिछले तीन दिनों में 1334 लोगों के फॉर्म-6 भरे गए हैं। राजनीतिक दलों की ओर से 1334 लोगों को फॉर्म भरवाते हुए दावे व आपत्तियां दाखिल कराई गईं हैं। 

सबसे ज्यादा 1214 फॉर्म भाजपा ने भरवाए हैं। वहीं 82 सपा ने, 19-19 फॉर्म कांग्रेस व बसपा ने भरवाए हैं। अपना दल (एस) व आम आदमी पार्टी ने एक भी फॉर्म नहीं भरवाया है। वहीं, 32290 लोग पिछले तीन दिनों में फॉर्म-6 भर चुके हैं। वहीं ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के पहले 16.18 लाख लोगों ने फॉर्म-6 भरा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed